नगर निगम बेतिया का चहुँमुखी विकास रमण

नगर निगम बेतिया का चहुँमुखी विकास रमण

दिवाकर कुमार

नगर निगम बेतिया का चहुँमुखी विकास समेत , सड़को पर धूल,जाम,बरसाती पानी से मुक्ति,अस्पताल से दलालों की छुट्टी, एम्बुलेंस के लिए ग्रीन ज़ोन,दवाओं की निर्बाध सप्लाई,ब्लड बैंक युवाओं हेतु रनिंग ट्रैक,पार्क,वाकिंग ट्रैक, लाइब्रेरी सड़क किनारे मांस मछली के दुकान व गौ हत्या के विरुद्ध ईमानदारी से प्रयास करना होगा मुख्य विषय । रमण गुप्ता


बेतिया नगर निगम के उप मेयर प्रत्याशी रमण गुप्ता ने अपने निवास पर एक प्रेसवार्ता के दौरान अपना चुनावी एजेंडा बताया तथा अपने छेत्र के नौजवान चन्दन पटेल पिता श्री पूरन पटेल जिनका चयन भारतीय सेना में हुआ है। उनको अंगवस्त्र देकर सम्मान किया तथा मुँह मीठा करवाया।श्री गुप्ता ने बताया ये बेहद गर्व की बात है की हमारे बीच के युवा भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे है तथा देश के लिए कुछ करने का जज़्बा पाले हुए हैं ये युवा पीढ़ी के लिए शुभ संकेत है ।

अगर मैं चुनाव जीतता हूँ तो नगर निगम छेत्र के चारो दिशाओं में स्टेडियम,रनिंग ट्रैक,खेल के मैदानों की संख्या बढ़ाने तथा छात्र/छात्राओं हेतु अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस लाइब्रेरी बनवाने का प्रयास पूरी निष्ठा से करूंगा ।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी मीडिया से जुड़े भाइयो को नगर निगम से जुड़े कार्यो में विशेष छूट देने का प्रयास व राज व नगर निगम के बीच पड़े

अत्याधिक मामलों का निष्पादन करा विकास के एजेंडे से जोड़ने तथा राज के जमीनों पर बसे लोगो को स्थाई स्वामित्व प्रदान करने का प्रयास,फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित करना, मांस मछली के दुकानदारों को व्यवस्थित कर तय मानक के आधार पर बिक्री, अवैध बूचड़खाने बन्द कराना,सभी धार्मिक स्थलों की पूर्ण सुरक्षा व नगर को हरित  डिजिटल एवम सौंदर्य प्रदान करना हमारे एजेंडे में प्रमुखता से है ।