श्री जी मोटर्स शो रूम का शुभ उद्घाटन

श्री जी मोटर्स शो रूम का शुभ उद्घाटन

श्री जी मोटर्स शो रूम का शुभ उद्घाटन

रिपोर्टर अतुल कुमार


बेतिया। जिला पश्चिमी चम्पारण बेतिया कविवर नेपाली पथ चौक, सागर पोखरा के नजदीक स्थित बुधवार को प्रोपराइटर राजेश कुमार की माँ कृष्णा देवी के करकमलों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दिप प्रज्वलित कर श्री जी मोटर्स का शुभ उद्घाटन किया गया।

वही शो रूम के प्रोपराइटर ने बताए कि मेसर्स श्री जी मोटर्स फर्म राजेश कुमार व स्वाति बरनवाल के संयुक्त साझेदारी में है। शो रूम में जावा एवं एज़डी कंपनी की 300 सीसी एवं 350 सीसी जो 27 बीएचपी से लेकर 31 बीएचपी, 35 kmpl माइलेज की  मोटरसाइकिल छः गियर का लिक्विड रंग के इंजन में है जो लगातार 500 किलोमीटर तक बिना रुके चल सकती है।

जावा तथा एजडी की बाइक लगभग दो लाख 32 हजार से दो लाख 55 हजार के करीब में आयेगी। यह एक डबल साइलेंसर की बाइक है जो अपने आप मे यूनिक है। श्री जी मोटर्स शो रूम में जावा तथा एज़डी कंपनी की तीन मॉडल्स में अलग अलग रंगों का मोटरसाइकिल उपलब्ध है। यहाँ बिक्री, सर्विसेज,  स्पेयर्स, एक्सचेंज एवं फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध की गई है।

वही उद्घाटन के दरम्यान राजेश वर्मा ने रोडस्टर बाइक की खरीदारी की तथा मुकेश कुमार ने जावा मोटरसाइकिल के दो बाइक के अग्रिम बुकिंग कराए। इस मौके पर डॉ राकेश कुमार, डॉ नमिता, पंडित हरेंद्र प्रसाद, श्रेयांश कुमार, अमिशी बरनवाल, मिल्की,सुफल प्रसाद,  राज किशोर (संघ संचालक जिला बेतिया),  छोटे बच्चे सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।