सत्याग्रह वेब सीरीज के निर्माण के लिए कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की शुरुआत
सत्याग्रह वेब सीरीज के निर्माण के लिए कलाकारों के चयन के लिए ऑडिशन की शुरुआत
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारीl गांधी संग्रहालय में सत्याग्रह वेब सीरीज के निर्माण के लिए ऑडिशन की शुरुआत की गई। इस अवसर पर गांधी संग्रहालय के सचिव और पूर्व बिहार सरकार के मंत्री बृज किशोर सिंह, महुआवा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी और समाजसेवी ईo अजय आजाद ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए बृज किशोर बाबू ने कहा कि सत्याग्रह नाम अपने आप में एक पवित्र नाम है। यह गांधी से जुड़ा हुआ नाम है अतः वेब सीरीज ऐसा बने की समाज के प्रत्येक व्यक्ति परिवार के साथ बैठकर देख सके। अजय आजाद ने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। जिले के और बिहार के नए कलाकारों को मौका मिलेगा।इस अवसर पर महुआवा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी जिन्हें हाल में ही प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को विशेष अतिथि के तौर पर दिल्ली बुलाया था,
को मां भवानी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बृज किशोर सिंह ने सम्मानित किया। मुखिया पति संतोष गिरी ने कहा कि ऐसे प्रयासों को सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। वेब सीरीज में भ्रष्टाचार को दिखाया गया है जो सराहनीय पहल है। इस अवसर पर मां भवानी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर संजय मिश्रा ने कहा कि सत्याग्रह आज के हालात के ऊपर की कहानी है ।इसमें समाज के हर पहलुओं को दिखाया गया है ।हर व्यक्ति इस कहानी से अपने आप को जोड़कर देखेगा। कहानी आज के वर्तमान परिवेश की है।
इसमें कल्पना नहीं है। मनोरंजक ढंग से कहानी को लिखा गया है ताकि समाज के हर व्यक्ति इसका आनंद ले सकें। बिहार के तमाम जिलों से कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा ।चयनित कलाकारों को 15 दिन का वर्कशॉप कराया जाएगा। उसके बाद शूटिंग की शुरुआत होगी। शूटिंग पूर्वी चंपारण जिला, पटना तथा दिल्ली में होगा।