सभी दंडाधिकारी एवं  पुलिस पदाधिकारी को डीएम और एसपी ने किया जॉइंट ब्रीफ

सभी दंडाधिकारी एवं  पुलिस पदाधिकारी को डीएम और एसपी ने किया जॉइंट ब्रीफ

P9bihar news 


प्रमोद कुमार शर्मा 
मोतिहारी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के द्वारा मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्ति सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मतगणना केंद्र एमएस कॉलेज के प्रांगण में जॉइंट ब्रीफिंग  किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कल दिनांक 4 जून को 03 पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र एवं 04 शिवहर संसदीय क्षेत्र का मतगणना होना है

इसको लेकर जॉइंट आदेश जारी किए गए हैं। सभी  दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी जॉइंट आदेश की प्रति को एक बार जरूर पढ़ लेंगे एवं अपने प्रतिनियुक्ति के स्थल पर सुबह के 5:00 बजे उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे एवं मतगणना कार्य की पूर्ण समाप्ति तक अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहेंगे।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी को बिना परिचय पत्र के मतगणना केंद्र में नहीं जाने दिया जाएगा ।

सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को आई कार्ड जारी कर दिए गए हैं। बिना आई कार्ड का प्रवेश बिल्कुल वर्जित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए एमएस कॉलेज के फील्ड में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। वाहन का उपयोग करने वाले सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने वाहनों को निर्धारित स्थल पर ही लगाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्र पर मोबाइल लेकर जाना मना कर दिया गया है। ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों को मोबाइल कड़ाई से चेक करने का निर्देश दिया गया और इसे सुनिश्चित करने की बात कही गई। डीएम ने कहा कि सभी कर्मी एवं पदाधिकारी मर्यादित व्यवहार करेंगे। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करेंगे। मतगणना केंद्र पर जाने के लिए एमएस कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार को बंद कर दिया गया है।

इसके लिए रेलवे के रेट पॉइंट के सामने पानी टंकी की बगल से प्रवेश दिया जाएगा । निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ता को भी इसी मार्ग से प्रवेश दिया जाएगा।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के लोग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करेंगे और  ससमय अपने प्रतिनियुक्ति  स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे।

सभी लोग अपना अपना आई कार्ड अपने साथ जरूर रखेंगे। उन्होंने कहा कि मोबाइल पेट्रोलिंग की दस टीम के द्वारा एमएस कॉलेज परिसर की विधि व्यवस्था को लेकर लगातार पेट्रोलियम कराई जाएगी। दो एंबुलेंस भी मतगणना केंद्र पर रखने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना केंद्र के पास  जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने एवं पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।  

  
संयुक्त ब्रीफिंग  के समय डीएम और एसपी के साथ उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त नगर निगम मोतिहारी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।