कांवरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से देवघर के लिए रवाना

कांवरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से देवघर के लिए रवाना

कांवरियों का जत्था बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से देवघर के लिए रवाना

P9bihar news 


राकेश कुमार सिंह, सोनपुर

सारण:- जिले के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी कोठियां-नरांव के साठ कांवरियों का जत्था बाबा नगरी देवघर के लिए प्रस्थान किया।जत्था में महिला पुरूष के साथ बच्चे भी पुरी उमंग के साथ जयकारे लगाए जिसमें बोल बम, बम- बमभोले,बाबा नगरिया दूर हैं जाना जरूर है शामिल रहा।


 बाब गरीबनाथ मंदिर धनौरा में जयकारे के साथ यात्रा की शुरुआत हुई रास्ते में माता का दरबार अम्बिका भवानी मंदिर आमी, हरिहरनाथ मंदिर सोनपुर होते हुए बाबा की नगरी के लिए रवाना  हुई। कांवरियो का दल बाबा भोलेनाथ के दर्शन के बाद बासुकीनाथ, तारापीठ,छिन्नमस्तिष्के मंदिर के साथ रास्ते में पड़ने वाले मंदिर के देवी-देवता का दर्शन करते एक सप्ताह के बाद घर पर वापस आएंगे।


 कांवरियों के जत्था का नेतृत्व भाजपा नेता बालेश्वर सिंह कर रहे थे जिसमें धनौरा, कोठियां-नरांव, मुसेपुर, रसुलपुर, सोडागोदाम के लोग शामिल हुए जिसमें जयप्रकाश सिंह, सरपंच आदित्य सिंह,जितेंद्र सिंह अवधेश कुमार,विजय कुमार आदि मौजूद रहे।