पापों के अंत करने के लिए भगवान को अवतार लेना पड़ता है :- चेतन महाप्रभु
पापों के अंत करने के लिए भगवान को अवतार लेना पड़ता है :- चेतन महाप्रभु
P9bihar news
राकेश कुमार सिंह
सोनपुर, सारण:- अनुमंडल के सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत अंतर्गत हंसकरी कंशदियर शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वृन्दावन से पधारे कथावाचक चेतन महाप्रभु ने उपस्थित श्रोताओ को अपनी ज्ञान रूपी वाणी से बताया कि जब-जब धरती पर पाप बढ़ जाता है तो उसका अंत करने के लिए भगवान को खुद अवतार लेना पड़ता है।
कंस वध की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब कंस मथुरा-वृंदावन, गोकुल आस-पास के क्षेत्रों में साधु-संतो एवं आमजनों को परेशान करने लगा तो स्वयं भगवान ने श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लेकर मथुरा नरेश कंस का वध किया।भगवान श्रीराम ने माता सीता पर संदेह करने वाले धोबी को भी उसके कर्मो की सजा दी।इस प्रकार जो जैसा कर्म करेगा वैसा ही प्रतिफल उसको आगे आने वाला समय में प्राप्त होगा।
सायंकाल मे रासलीला टीम की ओर से कंस वध गतिविधियों के माध्यम से झांकी प्रस्तुत किया गया जिसमें उपस्थित श्रोताओ ने भरपूर आनंद उठाया। कंशदियर, मौजमपुर, हंसकरी, बलुआ, मुसेपुर, धनौरा,संठा के साथ आसपास के क्षेत्र के महिला, पुरुष के साथ-साथ बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।
कृष्ण मुरारी उर्फ नागा बाबा के देख रेख में यज्ञ का सफल संचालन हो रहा है जिसमें रामेश्वर दास जी महाराज उर्फ बवना बाबा के साथ गणमान्य, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण भी उपस्थित हुए।