29 मई कों टाउन हॉल में महात्मा फुले समता परिषद का होगा सम्मलेन

29 मई कों टाउन हॉल में महात्मा फुले समता परिषद का होगा सम्मलेन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
रविवार कों पंचवटी होटल में माहत्मा फुले समता परिषद का बैठक यादवलाल पासवान के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें जदयू नेता सह महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सह जदयू नेता डॉ. दीपक कुमार विशिष्ट अतिथि थे।बैठक में प्रदेश कार्य समिति के निर्णय अनुसार महात्मा फुले समता परिषद बिहार के सभी जिला मुख्यालय में जिला सम्मलेन का आयोजन करेगी।

जिसकी शुरुआत महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चम्पारण से होगा।प्रदेश नेतृत्व के प्रस्ताव कों सफल बनाने हेतु जिला इकाई के साथ बैठक कर के प्रदेश के प्रस्ताव से सहमत होकर निर्णय लिया गया की 29 मई कों नगर भवन मोतिहारी के सभागार में जिला सम्मलेन का आयोजन कर के निम्न विषय पर चर्चा किया जाये। जजों की चयन में कालेजीयम सिस्टम समाप्त हो। जातीय जनगणना करना।

निजी क्षेत्र में आरक्षण की व्यवस्था हो। सामान नागरिक संहिता बिल पर आम सहमति बनाना। चम्पारण के किसानों कों जमींदारी और बंदोबस्ती से प्राप्त भूमि के दाखिल ख़ारिज एवं खरीद बिक्री पर लगे रोक कों समाप्त करने पर चर्चा इत्यादि आदि सामाजिक न्याय से सम्बंधित विषय पर चर्चा किया जायेगा।

उक्त सम्मेलन का उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि उपेंद्र कुशवाहा मुख्य संरक्षक महात्मा फुले समता परिषद सह अध्यक्ष केंद्रीय संसदीय बोर्ड जदयू सह पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ साथ परिषद के कई प्रदेश स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे।आज के बैठक में मुख्य रूप से संजय कुशवाहा, चन्द्रिका साहनी, कपिलदेव प्रसाद, नरेश भगत, सुभाष कुशवहा, नंदकिशोर प्रसाद, ई शयमाकांत कुशवाहा, नालकिशोर प्रसाद, संदीप कुमार, लखिन्द्र गुप्ता, अच्छेलाल कुमार, हरी साहनी, रवि कुशवाहा, सुभाष प्रसाद, अजय यादव, मुन्ना यादव, उपेंद्र कुशवाहा आदि उपस्थित थे।