श्रीधर बाबा ने शिक्षा मंदिर निर्माण कर समाज में जातिवाद के ऊंच नीच मिटाने का काम किया:- पूर्व मंत्री

श्रीधर बाबा ने शिक्षा मंदिर निर्माण कर समाज में जातिवाद के ऊंच नीच मिटाने का काम किया:- पूर्व मंत्री

श्रीधर बाबा ने शिक्षा मंदिर निर्माण कर समाज में जातिवाद के ऊंच नीच मिटाने का काम किया:- पूर्व मंत्री

P9bihar news 


संवाद सूत्र,गड़खा , सारण:- 
 अमनौर प्रखंड के सरायबक्स में गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देवराहा बाबा की प्रतिमा की विधिवत पूजन और विकास यज्ञ वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच किया गया। सभी शिष्यों व श्रद्धालु और भक्तों द्वारा महर्षि श्रीधर बाबा का पूजन अर्चन कर पुष्प माला से सम्मानित किया गया।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह विधायक सुरेन्द्र राम ने कहा कि श्रीधर बाबा द्वारा शिक्षा का मंदिर व दर्जनों शिक्षण संस्थान का निर्माण करके बच्चों को शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि समाज में जहां ऊंचे नीचे जातिवाद और धर्मवाद का भेदभाव हो रहा है।

वहीं श्रीधर बाबा ने इसके खिलाफ आजीवन अभियान चलाकर मंदिर बनाने के साथ ही विद्यालय कॉलेज का निर्माण किया।जहां सभी मजहब के बच्चे एक साथ बैठकर ज्ञान अर्जित करते है।पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि सारण जिला सहित बिहार के विभिन्न स्थानों पर श्रीधर बाबा ने नेत्र अस्पताल, धर्मशाला , स्कूल मंदिरों का निर्माण किया उस समाज को कभी उऋण नहीं हो सकता।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्राचार्य अंबिका राय ने कहा कि जीवन में सबसे उत्तम स्थान गुरु का है। गुरु के दिखाएं रास्ते पर भगवान श्री राम और कृष्ण भी चले। पुर्व मुखिया रमेश कुमार यादव ने कहा कि श्रीधर बाबा ने जो कर दिया किसी के लिए संभव नहीं है।, प्राचार्य निरंजन कुमार, प्राचार्य रामकिशोर यादव, पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखें। धन्यवाद ज्ञापन श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी ने किया।