सुखाड़ की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

सुखाड़ की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

सुखाड़ की पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
सुनील कुमार, मंत्री मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार -सह- प्रभारी मंत्री, पूर्वी चम्पारण की अध्यक्षता में डॉ० राधाकृष्णन सभागार में बाढ़ सुखाड़ की पूर्व तैयारी  एईएस जेई एवं जल-जीवन-हरयाली अभियान से संबंधित विषयों पर जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।सर्वप्रथम सभी उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन जिलाधिकारी, मोतिहारी के द्वारा की गई ।

आगामी बाढ़ 2023 के पूर्व तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।संबंधित सांसद/ विधायकों ने अपने- अपने क्षेत्रों के विकास एवं समस्याओं के संबंध में विस्तृत रूप से बातें साझा की ।मंत्री ने उपस्थित माननीय सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि बाढ़ आपदा में सभी प्रकार के आवश्यकताओं को हर हाल में पूरा किया जाएगा । विधायकों एवं सदस्यों के समस्याओं का निराकरण हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

जिले भर में 22 प्रखंड सामान्यतः बाढ़ एवं अतिवृष्टि  से प्रभावित होते हैं।सभी 27 प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत है।बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान कर ली गई है।अनुसूचित जाति जनजाति , निराश्रितों, नि:शक्तजनों, बीमार व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं एवं धातृ माताओं की सूची विशेष रूप से तैयार की गई है।निजी एवं सरकारी नावों की संख्या 354 जिसमें 200 निबंधित हैं ।मोटर बोट की संख्या 8, पॉलिथीन सीट्स 45500 की  व्यवस्था की गई है ।टेन्ट की संख्या 184 ,महाजाल 4 ,लाइफ जैकेट 400, इमरजेंसी लाइटिंग सिस्टम 1, जीपीएस सेट 7, मोटर बोट ड्राइवर सात, प्रशिक्षित गोताखोर 10 ,खोज बचाव एवं राहत दल 27 ,पूर्व से चिन्हित शरण स्थल 347, जिलेभर में कुल प्रशिक्षित आपदा मित्रों की संख्या 253 है,

भवन निर्माण द्वारा 10 में से 8आश्रय स्थल  पूर्ण किए गए हैं , दो शेष हैं।राहत सामग्री उपलब्धता हेतु सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।खाद्यान्न भंडारण हेतु बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा कुल 21 गोदाम चिन्हित है, अस्थाई गोदाम की व्यवस्था हेतु अंचल स्तर पर भवन चिन्हित करने हेतु निर्देश दिया गया है।जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24 x 7, दूरभाष नंबर 06252  242418 मोबाइल नंबर 9199972558 संचालित है।सुखाड़ की स्थिति में वैकल्पिक फसल धान ,उड़द की नई किस्म।बाढ़ की स्थिति में वैकल्पिक फसल तोरी ,अरहर , मक्का की नई किस्म की बीज उपलब्ध कराई जाएगी।पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा अस्थाई सहाय्य केंद्र चिन्हित करते हुए कर्मियों एवं डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति , पशु रक्षक दवाओं का भंडारण के अतिरिक्त मवेशी चिकित्सालय का गठन कर लिया गया है ।

पशु चारा की आपूर्ति हेतु समुचित प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।तटबंध श्रमिकों के द्वारा लगातार कश्ती की जाएगी, आवश्यकतानुसार बालू भरे बोरे एवं बालू का भंडारण, खाली सीमेंट के बोरे ,नायलॉन क्रेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।निरोधात्मक कार्य हेतु पिपरा जंगल एवं फुलवरिया सहनी टोला की प्रशासनिक स्वीकृति 269.77 लाख रुपए, एवं भीमलपुर जंगल प्रशासनिक स्वीकृति 59.66 लाख रुपए।बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल द्वारा गंडक नदी का तटबंध सभी संरचना सहित सुरक्षित है।

निरोधात्मक कार्य कढ़ान केसरिया प्रशासनिक स्वीकृति 318 . 14 लाख रुपए एवं पुछारिया ,संग्रामपुर प्रशासनिक स्वीकृति 749 . 89 लाख रुपए।जल निस्सरण प्रमंडल द्वारा खाली सीमेंट बोरा 238677, अधियाचना 5 लाख, नायलॉन क्रेट 27980 ,जीटी फिल्टर 827 वर्ग मीटर। बाढ़ आपदा के समय  हैजा ,डायरिया ,मलेरिया ,कालाजार चेचक आदि महामारी से निपटने हेतु सिविल सर्जन द्वारा मास्टर प्लान तैयार कर पर्याप्त मात्रा में मानव दवा की व्यवस्था किया गया है।मोबाइल मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है।पथ निर्माण विभाग ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लू से बचाव हेतु पेयजल की आपूर्ति हर घर  नल का जल योजना अंतर्गत की जा रही है।नगर निकाय द्वारा संभावित लू से बचाव हेतु जगह-जगह 41 प्याऊ की व्यवस्था की गई है।ऊर्जा विभाग द्वारा संभावित बाढ़ एवं सूखाड़ के आलोक में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु  तैयारी की गई है।सिविल सर्जन ने बताया कि जेई /एईएस से बचाव हेतु आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सार्वजनिक जल संरचनाओं यथा तालाबों , पोखरों, आहरों, पईनों का जीर्णोद्धार, जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत अमृतसरोवर का निर्माण में लगभग 94.7 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त है।

इस अवसर पर डॉ० संजय जायसवाल सांसद, पश्चिमी चम्पारण महेश्वर सिंह, माननीय सदस्य, बिहार विधान परिषद्, पूर्वी चम्पारण, वीरेन्द्र नारायण यादव सदस्य बिहार विधान परिषद्, स्नातक सारण, खालीद अनवर, माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद्, प्रमोद कुमार, सदस्य, मोतिहारी, राणा रणधीर, सदस्य, मधुबन, सदस्य, बिहार विधान सभा के प्रतिनिधि हरसिद्धि, लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, सदस्य, बिहार विधान सभा चिरैया, श्यामबाबू प्रसाद यादव, माननीय सदस्य, बिहार विधान सभा पीपरा, शालिनी मिश्रा सदस्य, बिहार विधान सभा केसरिया, प्रमोद कुमार सिन्हा, सदस्य, बिहार विधान सभा रक्सौल, सदस्य, बिहार विधान सभा ढाका के प्रतिनिधि,

ई० शशि भूषण सिंह, सदस्य, बिहार विधान सभा सुगौली, सुनील मणि तिवारी सदस्य, बिहार विधान सभा, गोविन्दगंज, माननीय अध्यक्ष, जिला परिषद, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, महापौर, नगर निगम, मोतिहारी, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु आईएएस, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अरेराज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे ।