कुरियर मैन से लूटपाट के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
कुरियर मैन से लूटपाट के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
बैजू कुमार साह,
मशरक, सारण:- मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी पंचायत अंतर्गत सिकटी खंजाहा मौनिया बाबा के पास बाइक से मशरक में कुरियर डिलेवरी का सामान लेने आ रहे कुरियर मैन से लूटपाट के मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त पियूष कुमार सिंह को पुलिस ने सोमवार को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया।
वही गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते कुछ महीनों पहले सिकटी ख्जहा मौनिया बाबा के पास कुरियर डिलेवरी मैन गोढना गांव निवासी हेमंत कुमार पंडित से पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना की गई थी
जिसमें बचाने गये चंदन राय को अपराधियों ने गोली मार दी और लूटपाट कर फरार हो गए। मामले में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वही मामले में कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा राजेश रंजन ने जांच-पड़ताल के दौरान सुराग मिलते ही पुलिस बल के साथ छापेमारी कर सिकटी खंजाहा निवासी पियूष कुमार सिंह को उनके घर से ही दबोच लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस को इस कांड में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की चर्चा है । इधर सोमवार को गिरफ्तार पियूष कुमार सिंह को मंडल कारा छपरा भेजा गया।