38 लाख 88 हजार 813 लोगों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवा 

38 लाख 88 हजार 813 लोगों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवा 

38 लाख 88 हजार 813 लोगों ने खाई फाइलेरिया रोधी दवा 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:- सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत आईडीए अभियान के दौरान 38 लाख 88 हजार 813 पात्र लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई हैl अभियान में सहयोगी संस्थाओं सहित नेटवर्क सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला है। पिछले दिनों आईडीए को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान किया गया वादा को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना होगा।


सारण जिला सहित राज्य के अधिकांश जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित कर सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) चलाया गया था। जिस दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को दवा खिलाया गया है। हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं द्वारा मॉप-अप राउंड राउंड चलाया जा रहा है। जिस दौरान दवा खाने से वंचित लाभुकों को खिला कर लक्ष्य को शत- प्रतिशत पूरा करना है। जिसमें आप सभी की सहयोग अपेक्षित है। 

आईडीए अभियान में सहयोगी संस्थाओं सहित नेटवर्क सदस्यों का मिला भरपूर सहयोग: सिविल सर्जन 
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान की समाप्ति के बाद जिले में अब मॉप-अप राउंड चलाया जा रहा है। जहां के विद्यालयों और संस्थानों में कार्यरत या अध्यनरत छात्रों को दवाओं का सेवन कराया जाएगा, जो बूथ स्तर अभियान के दौरान वंचित रह गए थे।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित अन्य सहयोगी संस्थानों यथा- डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सिफार), पीसीआई और  नेटवर्क सदस्य सहित पेशेंट प्लेटफार्म से जुड़े लोगों के मदद से जिले की बड़ी आबादी को दवाओं का सेवन कराया गया है। वहीं प्रिंट और सोशल मीडिया के द्वारा लोगों में जागरूकता के कारण लक्ष्य को पूरा करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है।


पिछले दिनों आईडीए को लेकर आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान किया गया वादा को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना होगा: डॉ दिलीप 
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि विगत 10 से 28 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कार्यक्रम अभियान चलाया गया था। जिस दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें हम लोगों ने काफी हद तक लक्ष्य को पूरा भी किया है।

लेकिन अभी भी हमलेगो को शत प्रतिशत सफलता पाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्योंकि पिछले दिनों स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव राजीव मांझी और सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के साथ समीक्षात्मक बैठक के दौरान आईडीए अभियान के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का वादा किया गया था। जिसको हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए। 

आईडीए अभियान के दौरान 38 लाख 88 हजार 813 पात्र लाभुकों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा: डीवीबीडीसी
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण सलाहकार (डीवीबीडीसी) सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 49 लाख 98 हजार 566 जनसंख्या में 38 लाख 88 हजार 813 जिलेवासियों को सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान के तहत दवा खिलाई गई है।

जिसमें मुख्य रूप से एकमा में 213911, जलालपुर में 184234, मढ़ौरा में 304183, रिवीलगंज में 128699, सोनपुर में 292318, मांझी में 276510, लहलादपुर में 77235, पानापुर में 127297, अमनौर में 200473, छपरा सदर में 220473, परसा में 166372, मसरख में 188387, दरियापुर में 273934, मकेर में 74179, नगरा में 133323, इसुआपुर में 143200, तरैया में 129323, बनियापुर में 250460, गड़खा में 253533, दिघवारा में 117967 जबकि छपरा शहरी क्षेत्र में 132802 लाभुकों को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन कराया गया है।