युवा कांग्रेस ने किया भारत जोङो यात्रा की शुरुआत

युवा कांग्रेस ने किया भारत जोङो यात्रा की शुरुआत

युवा कांग्रेस ने किया भारत जोङो यात्रा की शुरुआत

P9bihar news 

प्रकाश कुमार 
रक्सौल,पू०च०।
रक्सौल शहर के किसान नेता चौधरी चरण सिंह गोलम्बर चौराहे से मुख्य पथ संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर चौक तक रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी  नेतृत्व में भारत जोङो यात्रा का आरंभ किया गया।बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह पश्चिमी चम्पारण युवा कांग्रेस प्रभारी प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार 3570 किलोमीटर की पदयात्रा जो देश के 12 राज्यों 150 दिन की ऐतिहासिक यात्रा है,

श्री राहुल गांधी जी द्वारा पुरे देश में जागृति प्रदान करने के लिए भारत जोङो यात्रा का कार्यक्रम किया जा रहा है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा के द्वारा समाज में वर्तमान सरकार में त्रस्त किसान, मजदूर,युवा ,छात्र, महिला एवं दबे कुचे शोषित वर्ग के लोगों को उनका अधिकार दिलाने का कार्य किया जायेगा।प्रदेश महासचिव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में कमरतोड़ महंगाई वृद्धि, बेतहाशा बेरोजगारी, लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था, समाजिक ध्रुवीकरण, राजनीतिक तनाव,जटिल जीएसटी के कारण देश की हालात बेहद निंदनीय हो गई है

साथ ही साथ कांग्रेस अपनी विचारधारा को इस कार्यक्रम के माध्यम से आमजनों के बीच रखने का कार्य करेगी।प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत जोङो यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश में वर्तमान समय में नफरत एवं घृणा की जो राजनीति केन्द्र की सरकार कर रही है उस परिभाषा को बदलकर प्रेम एवं सौहार्द कायम करेगी।जगह जगह जहां रात्रि पड़ाव होंगे वहां चौपाल लगाकर किसान, मजदूर एवं महिलाओं को सम्बोधित किया जाएगा जिससे हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई की एकता और भाईचारा कायम हो सके।


   प्रदेश महासचिव ने कहा कि आने वाले 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार निश्चित रूप से सत्ता से बेदखल होगी और आमजनों के दिलों पर राज करनेवाली कांग्रेस सरकार का राज कायम होगा।उक्त कार्यक्रम में ईश्वर चन्द्र प्रसाद, विजय कुमार, अफरोज आलम,दीपक भारती, वेदप्रकाश कुमार, महम्द नबीरसुल,असहाब आलम, महम्द कैश, शिवपूजन प्रसाद, मुकेश कुमार, नरेश कुमार, विश्वास कुमार, अवधेश कुमार यादव, सहित अनेकों युवा उपस्थित थे।