केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का हुआ उदघाटन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का हुआ उदघाटन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल का हुआ उदघाटन

• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद डॉ. संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद सिन्हा रहे मौजूद

प्रकाश कुमार


रक्सौल,पू०च०।
आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद रक्सौल में बने नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल का विधिवत उद्घाटन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के द्वारा रविवार को कर दी गई, जिनके साथ बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, स्थानीय सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल व विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद रहे।

मंत्रीगण के आने के पूर्व प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह व एसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। स्थानीय एसडीएम आरती के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद थी। प्रभारी डीएसपी अभय कुमार के साथ स्थानीय इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर की रक्सौल पुलिस टीम सघन जांच में लगी थी।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह,सीओ विजय कुमार व बीडीओ संदीप सौरभ आदि सुरक्षा विधि व्यवस्था में लगे रहे।वहीं अस्पताल को चारो ओर पुलिस का पहरा लगा हुआ था। मंत्री के अस्पताल पहुंचते ही उनका स्वागत अस्पताल के महिला कर्मियों द्वारा पुष्प वर्षा करके की गई। उसके बाद आगंतुक सभी अतिथियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर पेड़ लगाने का संदेश दिया।

वहीं उसके बाद फीता काटने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर अस्पताल का शुभारंभ हो गया। उद्घाटनकर्ता केंद्रीय मंत्री श्री मंडविया ने अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस बताया  इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज बहुत खुसी का दिन है, स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पहली बार रक्सौल कार्यक्रम में भागीदारी हुई है। बिहार के 12 करोड़ लोग सुरक्षित है, कोरोना काल मे बेहतर स्वास्थ्य देने का श्रेय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को जाता है।

इसमे कोई भी नही, जिसने टीका न लिया हो। टीका भेजवाने का कार्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया। सबसे पहले बनकटवा ब्लॉक पूर्ण टीकाकरण वाला ब्लॉक बना। चंपारण की घरती पर कोरोना काल मे सभी की जान की चिंता करने वाले यहां आये है। अस्पताल के बारे में उन्होंने कहा कि अभी 50 बेड का अस्पताल है, जिसे बढ़ा कर 100 बेड का बनाया जाएगा। रक्सौल के धरती पर नर्स की पढ़ाई जल्द होगा। एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का भवन बन कर तैयार हो गया है।

75 करोड़ का स्वास्थ्य विभाग जिला में काम हुआ है। केवल इस जिले में 1058 बेड बढ़ जाएंगे। वहीं बताया कि फील्ड हॉस्पिटल की स्वीकृति इस जिला में मिला है। मेडिकल कॉलेज मोतिहारी में बनेगा। अगला 3 से 4 साल में यह सब काम हो जाएगा। 5 हेल्थ सेंटर हर विधानसभा मे बनेगा। जहां भवन जर्जर हो गया है वहा भवन को दुरुस्त किया जाएगा।

इस दौरान सीएस डॉ. अंजनी कुमार, डीआईओ डॉ. शरत चंद्र शर्मा, अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एस. के. सिंह, लौकरिया पीएचसी प्रभारी डॉ. आर. पी. सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. सेराज अहमद, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. मुराद आलम व एसआरपी मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सुजीत कुमार के साथ यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार मौजूद रहे।

अस्पताल की अगर सुविधाओं की हम चर्चा करें तो बहुत सारी सुविधाओं से यह लैस हैं, परंतु अभी बहुत कुछ लगना बाकी है।24×7 आपातकालीन सुविधा मिलने वाले इस दो मंजिल इमारत वाली इस अस्पताल के ग्राउंड तल पर ओपीडी, माइनर ऑपरेशन थियेटर, ब्लड स्टॉरेज, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, फार्मेसी व क्लिनिकल लैबोरेटरी मौजूद है।

जबकि इसके ऊपरी तल पर डिलीवरी सूट, आईसीयू, एचडीयू, ऑपरेशन थियेटर के साथ सामान्य वार्ड से लेकर विशेष वार्ड की सुविधा है। अस्पताल को वातानुकूलित भी बनाया गया है। अब आने वाले दिनों में कितनी सुविधा मिल पाती है, ये देखने वाली बात होगी।