नेहरु युवा केंद्र द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया 

नेहरु युवा केंद्र द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया 

नेहरु युवा केंद्र द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया 

प्रमोद कुमार 


मोतिहारी,पू०च०।
नेहरु युवा केंद्र पूर्वी चंपारण के द्वारा शहर के ऐतिहासिक गाँधी संग्रहालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “ योग महोत्सव -2022” का आयोजन किया गया।सर्व प्रथम इस कार्यक्रम कि सुरुआत अतिथि परिचय एवं स्वागत करके किया गया।

इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम् एस कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार योग गुरु शैलेन्द्र जिला युवा अधिकारी स्वरुप देशभ्रतार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण कुमार द्वारा युवाओ को संबोधित किया गया  उनके द्वारा युवाओ को कहा गया कि अनुशासन जीवन में महत्वपूर्ण है और योग का दैनंदिन जीवन में समावेश कर के आप अपने आप को अनुशासित व्यकित के रूप में बदल सकते है।

योग के द्वारा आदमी अपना क्रोध एवं द्वेष शांत कर सकता है इसीलिए आप सभी अपने जीवन में योग को अपनाये | इसके उपरांत योग गुरु शैलेन्द्र द्वारा उपस्थित युवाओ को योग प्रोटोकॉल के तहत योग अभ्यास कराया गया।इसके उपरांत जिअला युवा अधिकारी स्वरुप देशभ्रतार नेहरु युवा केंद्र पूर्वी चंपारण द्वारा युवाओं को अपने संबोधन में कहा की योग मनुष्य की मानसिक एवम शारीरिक सेहत को संतुलित रेखता है।

योग अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाकर आप अपने आप को बहुत सारे विकारी से दूर रख सकते है इसीलिए आप योग को अपने दैनंदिन जीवन का हिस्सा बनाए इसके बाद उनके द्वारा धन्यवाद् ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति कि घोषणा कि।

इस कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र पूर्वी चंपारण लेखापाल एवं कार्यक्रम सहायक रानू कुमारी एन एस एस नोडल अधिकारी एल. एन. डी.कॉलेज अरविन्द कुमार समाज सेवी केशव कृष्ण रामेश्वर संचालक गायत्री परिवार प्रियंका नागवंशी योग शिक्षिका  एवं नेहरु युवा केंद्र राष्ट्रिय युवा स्वयंसेवक प्रदीप कुमार राजन कुमार भूषण कुमार प्रियेश गौतम रवि प्रकाश गिरी गोल्डन कुमार सुधा कुमारी प्रेयसी झा सोनू राज रवि कुमार बैठा ,इत्यादि एवं nss स्वयंसेवक उपस्थित थे|