विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर बचपन एनजीओ द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर बचपन एनजीओ द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर बचपन एनजीओ द्वारा कार्यक्रम का आयोजन बचपन एनजीओ रुल्ही रोड़ बड़ा बरियारपुर में किया गया। जहांँ सदस्यों के द्वारा बच्चों एवम बड़ों के मध्य बालश्रम को निषेध बताते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया।
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बालश्रम देश के उन्नति के लिए एक अभिशाप है और इसे जड़ से मिटाना सिर्फ शिक्षा से ही संभव है । बच्चों को शिक्षा के प्रति अग्रसर होने के लिए एनजीओ द्वारा बच्चों के बीच पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद की सामग्री कैरॉम , बैडमिंटन, लूडो, चेस, जैसे चीजें भी दी गई । जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा ।
वही क्रिकेटर चिकू ने भी बच्चों को कॉपी , पेंसिल इत्यादि डोनेट कर बच्चों को मोटिवेट किया ।वही इस मौके पर बचपन एनजीओ के संस्थापक रितेश कुमार शर्मा, ज्योतिका सिंह, कंचन कुमारी, रूही आरा, राजा कुमार एवं ग्रामीण भी मौजूद थे ।