दूर होगी डेंगू-चिकुनगुनिया की बीमारी, गर सब की होगी भागीदारी 

दूर होगी डेंगू-चिकुनगुनिया की बीमारी, गर सब की होगी भागीदारी 

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर एएनएम स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

प्रमोद कुमार 

सीतामढ़ी।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर एएनएम स्कूल में जिला भीबीडी नियंत्रण कार्यालय, सीतामढ़ी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षु एएनएम ने पोस्टर प्रतियोगिता, अभिभाषण, रोल प्ले के द्वारा डेंगू तथा इससे बचाव का संदेश दिया।

जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव ने प्रेजेंटेशन देकर डेंगू के कारण, लक्षण, उपचार तथा बचाव के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के आते ही डेंगू फैलाने वाले एडिस मच्छर पनपने लगते हैं। ये मच्छर घर के आस-पास फेके हुए टूटे फूटे बर्तन, डिब्बे, टायर, कूलर के जमे पानी, फूल के गमलों मे जमे पानी में पनपते हैं और अधिकतर दिन में ही काटते हैं।

संक्रमित मादा एडिस के काटने के 3 से 7 दिन मे बुखार, बदन दर्द, हड्डी और जोड़ों मे दर्द, आँख के पीछे दर्द, आदि होने लगते हैं। इसमें नाक अधवा मसूड़ों से रक्त श्राव, बदन पर चकत्ते, मल में खून का आना, उल्टी में खून का आना गंभीर लक्षण हैं। प्लेटलेट 20 हजार से कम होने पर प्लेटलेट चढ़ाने की आवश्यकता होती है।

बुखार आने पर पारासिटामोल के सिवा कोई दवा नहीं लेनी चाहिए। खासकर एस्प्रीन या ब्रूफेन समूह की दवा तो बिल्कुल नहीं, वरना रक्तश्राव हो सकते हैं।पानी या पेय पदार्थ का अधिक सेवन करना चाहिए।डेंगू दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच क्विज का भी आयोजन किया गया। डेंगू से बचाव ही सर्वोत्तम। घर के आस-पास साफ रखें।पानी को जमा न होने दें।पानी के बर्तनो, टंकी इत्यादि को ढँक कर रखें। कूलर के पानी प्रति सप्ताह बदलें। शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।

दिन में भी मच्छरदानी का प्रयोग करें। अंत में सभी ने हाथ से हाथ जोड़कर संदेश दिया कि "दूर होगी डेंगू चिकुनगुनिया की बीमारी, गर सब की होगी भागीदारी।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रिया कुमारी को प्रथम, राखी कुमारी को द्वितीय तथा मनीषा को तृतीय पुरस्कार मिला।

सभी को जिला भीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में एएनएम स्कूल के प्रभारी प्राचार्य अमित कुमार, भीडीसीओ प्रिंस कुमार, रजनीश कुमार, भीबीडीएस मधुरेन्द्र कुमार, नवीन कुमार, राकेश कुमार, शिवशंकर प्रसाद अरूण राफेल समेत अन्य उपस्थित थे।