निर्जला रहकर महिलाओं ने की तीज व्रत, पति के दीर्घायु होने की कामना

निर्जला रहकर महिलाओं ने की तीज व्रत, पति के दीर्घायु होने की कामना

निर्जला रहकर महिलाओं ने की तीज व्रत, पति के दीर्घायु होने की कामना

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।

हरतालिका तीज व्रत भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस  व्रत को निर्जला रह कर किया जाता है। वही आचार्य पंडित अभिषेक पांडे ने बताया कि इस व्रत में महिलाएं शिव पार्वती और गणेश की पूजा करती हैं तथा अपने सुहाग की रक्षा की कामना करती है। इस व्रत को कुंवारी लड़कियां एवं महिलाएं करती है।

वही इस व्रत में पूजा अर्चना के बाद में हरतालिका तीज व्रत का कथा का सुनने का विशेष महत्व है। इस पूजा में शिव पार्वती गणेश का पार्थिव बनाकर पूजा अर्चना किया जाता है। इस व्रत में मिट्टी बेलपत्र शमी पत्र धतूरे अकवन वस्त्र के साथ-साथ मेहंदी चूड़ी बिछिया काजल बिंदी कुमकुम कपूर शक्कर ऋतु फल वस्त्र से पूजा कर कामना की जाती है।

वही नीरा पांडे मनीषा त्रिपाठी जूही पांडे आशा पांडे राजकुमारी पांडे नीतू दुबे निशी पांडे स्प्रीहा त्रिपाठी कुमारी स्नेह लता तिवारी पूनम शर्मा ज्योति शर्मा पूजा शर्मा ने पूजा कर की कामना।