विहिप बजरंग दल के शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा

विहिप बजरंग दल के शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा

विहिप बजरंग दल के शिष्टमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा

P9bihar news 

रिपोर्टर अतुल कुमार

बेतिया। विहिप बजरंग दल के शिष्टमंडल ने जिला मन्त्री रमण गुप्ता के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर आगामी 1 अगस्त तीसरी सोमवारी को कालीबाग से निकलने वाली भव्य जलयात्रा हेतु आवश्यक सुविधाओं हेतु मांगपत्र सौंपा, वहीं 2 अगस्त नागपंचमी को होने वाली महावीरी आखाडा मेला हेतु मेला स्थल की साफ सफ़ाई, आखाड़ा रूट में सुरक्षा, चिकित्सा,एम्बुलेंस, व अन्य आवश्यक सुविधाओ हेतु मांगपत्र सौंपा।


जिला मंत्री रमण गुप्ता ने बताया बजरंग दल हर वर्ष आखाड़ा समितियों व खिलाड़ियों को अपने शौर्य सम्मान मंच पर सम्मानित करता है इस वर्ष भी सभी आखाडा समिति, लाइसेंसधारी व सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीयो को सम्मानित करेंगे।


इसी निमित हमने जिला प्रशासन से मिलकर आवश्यक सुविधाओं की मांग की ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाध्यक्ष नीरज कुमार व जिलाकोषाध्यक्ष सुजित सोनी तथा जिलासंयोजक सोनू कुमार ने आह्वान किया की जितने भी आखाड़ा समिति हैं वो अपने नजदीकी थाने में संपर्क कर आखाडा निकालने हेतु लाइसेंस की प्रकिया पूरी करें अगर कोई परेशानी हो तो तुरंत विहिप बजरंग दल के जिलाकार्यालय से सम्पर्क कर मदद ले सकते हैं ।