जिला अधिकारी के प्रयास को लेकर यू.पी. एस. सी.और बी.पी. एस.सी. की प्रतियोगिता परीक्षार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास रूम में  उन्मुखीकरण वर्ग आयोजन

जिला अधिकारी के प्रयास को लेकर यू.पी. एस. सी.और बी.पी. एस.सी. की प्रतियोगिता परीक्षार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास रूम में  उन्मुखीकरण वर्ग आयोजन

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
लोकप्रिय जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा स्थापित संस्था " प्रयास" के तत्वावधान में यू.पी. एस. सी.और बी.पी. एस.सी. की प्रतियोगिता परीक्षार्थियों के लिए मंगलवार को मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में एक उन्मुखीकरण वर्ग का आयोजन हुआ।

जिसमें करीब 150 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप में बोलते हुए स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार ने कहा कि बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारी भी बड़ी होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मेहनत,लगन,जुनून और ईमानदारी के द्वारा ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता से संदर्भित छात्र छात्राओं द्वारा उठाए गए अनेक प्रश्नों का माकूल समाधान देते हुए उनके मन में उठ रही शंकाओं का भी समुचित निवारण किया। प्रारंभ में स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरुण कुमार ने कहा कि  छात्रों की भारी उपस्थिति और दिलचस्पी को देखते हुए महसूस हो रहा है

कि जिला प्रशासन और जिलाधिकारी  की इस महत्वाकांक्षी शैक्षिक परियोजना ने आप सबों को बेहद आकर्षित किया है, जिससे उम्मीद की एक सुनहरी किरण दिखाई दे रही है। प्रतियोगी छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न किस्म के प्रश्न उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि आपके द्वारा प्रश्न किया जाना सर्वथा लाजिमी है, प्रश्न उठने ही चाहिए।

समग्र भारतीय संस्कृति प्रश्नोत्तर की संस्कृति रही है और इस दृष्टि से भारतीय संस्कृति में "यम और नचिकेता संवाद", "युधिष्ठिर और यक्ष संवाद", "रामचरित मानस के संवाद" तथा "गीता में श्रीकृष्ण और अर्जुन के संवाद "भारतीय संस्कृति के सर्वश्रेष्ठ संवाद हैं। जीवंत और जाग्रत छात्र ही प्रश्न उठा सकते हैं। यह आपकी जीवंतता का सूचक है।

इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरजीत चौबे ने भी इस बौद्धिक कार्यक्रम को अपने निराले अंदाज में संबोधित करते हुए छात्रों का सुंदर मार्गदर्शन किया।

स्नातकोत्तर गणित विभाग के डॉ.नीतेश कुमार ने भी उपस्थित छात्रों को अनेक टिप्स दिए।षअंत में वरीय रंगकर्मी संजय पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अत्यंत संवेदनशील और सकारात्मक सोच के धनी जिला पदाधिकारी  शीर्षत कपिल अशोक द्वारा सीमित साधनों के बीच प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे

छात्रों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान और उन्हें प्रेरित करने के  प्रयास का यह आयोजन अब जिले में एक शैक्षिक आंदोलन का रूप लेता जा रहा है।उक्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डाॅ.) अरुण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।