पटना राज्य मुख्यालय से जुड़ाव के लिए दो जोड़ी यात्री रेलगाड़ी का परिचालन हो :- राजेश्वर 

पटना राज्य मुख्यालय से जुड़ाव के लिए दो जोड़ी यात्री रेलगाड़ी का परिचालन हो :- राजेश्वर 

पटना राज्य मुख्यालय से जुड़ाव के लिए दो जोड़ी यात्री रेलगाड़ी का परिचालन हो :- राजेश्वर 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण 

अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री ,भारत सरकार से दो जोड़ी यात्री रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया जाय की मांग की गई है। रेल मंत्री के जानकारी के लिए यह बतलाना आवश्यक है कि सारण प्रमंडल के छपरा, सिवान, गोपालगंज जिले का मुख्यालय छपरा है। और बिहार की राजधानी पटना है। छपरा से पटना की दूरी महज 75 किलोमीटर है। फिलवक्त छपरा और पटना के बीच केवल बस सेवा ही कायम है।सारण प्रमंडल के छपरा,गोपालगंज,सीवान तथा उत्तरप्रदेश के बलिया देवरिया एवं गोरखपुर जिले के हजारों लोग प्रतिदिन विभिन्न आवश्यक कार्यों, कारणों से पटना की यात्रा करते रहते हैं।

सीवान, छपरा ,पटना के बीच पैसेंजर एवं एक्स्प्रेस गाडियों को चलाना जनता के हित में नितांत आवश्यक है।इसकी मांग जलालपुर प्रखंड के किशुनपुर धरान निवासी राजेश्वर कुंवर ने वाराणसी रेल मंडल के डीआरयूसीसी की बैठक में  लगातार उठाई है कि दो जोड़ी गाडियों का परिचालन सीवान एवं पटना के बीच अत्यंत आवश्यक है।

श्री कुंवर के कथनानुसार कई समाजसेवी संगठनों ने एवं सोशलमीडिया से आम लोगों ने इसकी मांग भी की है ।किंतु रेल मंत्रालय पर लोगों की मांग का कोई प्रभाव नहीं पड़ा जो अत्यंत क्षोभ एवं कष्टदायक है।इस बीच पूर्व मध्य रेलवे का एक प्रस्ताव सीवान और पटना के बीच एक गाड़ी चलाने के लिए हुआ है जो वाराणसी मंडल को प्रेषित है और रेल मंत्रालय के विचाराधीन है। मुझे लगता है कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के अधिकारियों ने बिना होमवर्क किए ही यह प्रस्ताव मंत्रालय को संप्रेषित किया है।सीवान गोपालगंज छपरा बलिया देवरिया एवं गोरखपुर से हजारों यात्री सुबह में पटना जाते हैं और शाम में अपना काम निपटा कर लौटते हैं।


सीवान छपरा से दो जोड़ी गाड़ी सुबह में दो घंटे के अन्तराल पर सीवान छपरा से चलाई जानी चाहिए तथा शाम में तीन बजे से सात बजे के बीच पाटलीपुत्र स्टेशन से दो घंटे के अन्तराल पर सीवान के लिए भी चलनी चाहिए। 
जबकि पूर्व मध्य रेलवे के प्रस्ताव में सुबह में पटना से सीवान के लिए तथा शाम में सीवान से पटना के लिए गाड़ी चलाने का प्रस्ताव है जो सर्वथा असंगत अतार्किक एवं अनुपयोगी है ।

आग्रह है कि बदलते परिवेश में तथ प्रधानमंत्री मोदी तथा आपके नेतृत्व में सीवान छपरा पटना के बीच दो जोड़ी गाड़ियों का परिचालन सुबह में पाटलिपुत्र के लिए तथा शाम में पाटलिपुत्र से सीवान के लिए चलाई जाय तो जनता का भला होगा एवं जनता का आशीर्वाद भी केन्द्र सरकार एवं रेल मंत्रालय को भरपूर मिलेगा। पूर्व मध्य रेलवे के प्रस्ताव में सुधार करके प्रस्तावित गाड़ी को सुबह में सीवान से तथा शाम में पाटलिपुत्र से चलाई जाय।
                     उक्त राजेश्वर कुंवर  "सदस्य  डी आर यू सी सी वाराणसी मंडल " राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ द्वारा पत्र के माध्यम से उक्त पहल की मांग की गई है।