जाली भारतीय नोट एवं चोरी की मोटरसाईकिल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

जाली भारतीय नोट एवं चोरी की मोटरसाईकिल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

जाली भारतीय नोट एवं चोरी की मोटरसाईकिल सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

P9bihar news 


अरुण कुमार मिश्रा 
मोतिहारी l
बंजरिया थानान्तर्गत शंकर ढ़ाबा के पास वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इस्तिया के तरफ से तीन व्यक्ति एक लाल रंग के बिना नम्बर का होण्डा साईन मोटरसाईकिल पर सवार होकर भारतीय जाली नोट लेकर खड़वा पुल के तरफ आ रहे है।

प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक  के निर्देशानुसार सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर 01 शिखर चौधरी के नेतृत्व में बंजरिया थाना एवं जिला आसूचना इकाई. मोतिहारी द्वारा नाकाबंदी कर सघन वाहन चेकिंग के क्रम में मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस बल को देखकर मोटरसाईकिल को पीछे के तरफ घुमाकर भागने लगा।

तभी मौजूद पुलिस बल द्वारा भाग रहे मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति को पीछा करते हुए खदेड़ कर खड़वा पुल के पास से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उक्त तीनों व्यक्ति मो० नजरे समशाद, मो० जाकिर हुसैन, मो० वारिस, के पास से कुल 1,95,000/- भारतीय जाली नोट एवं चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। वही पुछताछ के क्रम में मो० नजरे समशाद ने बताया कि इसके पूर्व तीन बार नेपाल से दिल्ली होते हुए जम्मू कश्मीर तक जाली नोट का तस्करी किये है।

इस संदर्भ में बंजरिया थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही छापमारी टीम में  शिखर चौधरी सहायक पुलिस अधीक्षक सदर 0, पु०अ०नि० इन्द्रजीत पासवान थानाध्यक्ष बंजरिया, पु०अ०नि० कामेश्वर सिंह बंजरिया, पु०अ०नि० संजय कुमार यादव बंजरिया, पु०अ०नि० अम्बेश कुमार जिला आसूचना इकाई,

परि०पु०अ०नि० त्रिभुवन कुमार बंजरिया, परि०पु०अ०नि० किशन कुमार पासवान बंजरिया, स०अ०नि० भानु प्रताप दुबे जिला आसूचना इकाई, स०अ०नि० परमानंद ठाकुर जिला आसूचना इकाई, सिपाही लव कुमार शिव शंकर तथा अविनाश कुमार जिला आसूचना इकाई के टीम, सशस्त्र बल बंजरिया थाना मौजूद थे।