डॉक्टर कलाम साहब के पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में होगा

डॉक्टर कलाम साहब के पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में होगा

डॉक्टर कलाम साहब के पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में होगा


P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतीहारी,पू०च०। 
ख्वाब फाउंडेशन द्वारा  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के पुण्य तिथि पर आयोजित वार्षिक युवा सम्मेलन कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस-2023 में शामिल होने हेतु डॉ कलाम साहब के सुपौत्र एपीजेएमजे शेख सलीम को ख्वाब फाउंडेशन की एक प्रतिनिधि मंडल,

जिसमें ख्वाब फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुशवाहा, युवा मेंटर व् गांधीवादी शुभ्रो राय और चेयरमैन मुन्ना कुमार शामिल रहे। रामेश्वरम जाकर आमंत्रण-पत्र देकर आमंत्रित किया और सलीम साहब ने आमंत्रण स्वीकार कर कार्यक्रम में शामिल होने हेतु निश्चित किया।प्रतिनिधि मंडल ने ख्वाब फाउंडेशन के उपलब्धि और कार्यकलाप वाली पुस्तक कलाम को सलाम भेंट स्वरूप प्रदान किया।

बताते चले कि शेख सलीम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के सह संस्थापक और मुख्य ट्रस्टी है। कलाम साहब के कार्य और उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाने हेतु विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम द्वारा युवाओं और छात्रों को प्रेरित कर रहे है। कलाम साहब स्मृति को प्रदर्शित रही हाउस ऑफ कलम के मुख्य संचालक है।

अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का आयोजन दिल्ली में कलाम साहब के पुण्य तिथि 27 जुलाई को आयोजित है जिसमें पूरे विश्व से लगभग 300 युवा शामिल हो रहे है। यह कार्यक्रम तीन दिवसीय है जो 27,28 और 29 जुलाई 2023 को चाणक्यपुरी अवस्थित अंतर्राष्ट्रीय युवक केंद्र में संपन्न होगा ।

कार्यक्रम में पूरे 28 राज्य ,बिहार के 38 जिला और 25 अन्य देशों से युवाओं की भागीदारी हो रही है। कलाम साहब के सुपौत्र के शामिल होने की खबर से ख्वाब फाउंडेशन परिवार के सदस्यों के साथ सम्मेलन में शामिल हो रहे युवाओं में काफी हर्ष व्याप्त हैं ।