मजदूर का पुत्र रत्नेश बनेगा जज न्यायिक प्रतियोगिता के एससी में चौथा रैंक
मजदूर का पुत्र रत्नेश बनेगा जज न्यायिक प्रतियोगिता के एससी में चौथा रैंक
P9bihar news
मुरारी स्वामी, गरखा,
सारण :-31 वीं बिहार न्यायिक सेवा के प्रतियोगी परीक्षा में सारण जिले के गड़खा प्रखंड के बाजीतपुर गांव के रत्नेश कुमार मांझी ने जेनरल रैंक मेंं 242 स्थान पर व एससी रैंक में चौथा स्थान प्राप्त किया है। रत्नेश मांझी अपने माता-पिता मंजरी देवी जग्रन्नाथ मांझी के पांच संतानों में सबसे बड़े पुत्र हैं। इनके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं।
इनकी मां घर पर गृहिणी हैं। इन्होंने अपनी शिक्षा श्रीकृष्णा उच्च विद्यालय केवानी , इंटरमीडिएट देवराहा बाबा श्रीधर दास कॉलेज कदना, एलएलबी श्रीकृष्णा जुबली लॉ कॉलेज, मुजफ्फरपुर से ग्रहण किया हैं। इन्होंने कौटिल्य लॉ संस्थान, पटना से कोचिंग करके इस परीक्षा में सफलता पाई है।
कोर्ट में जज को देखते हुए इन्हें जज बनने की प्रेरणा जगी एवं ये अपने दूसरे प्रयास में ही इस सफलता को हासिल कर लिया। रत्नेशअपने सफलता का श्रेय कौटिल्य लॉ संस्थान, पटना के डायरेक्टर कामेश्वर प्रसाद, अपने माता-पिता एवं अपने परिवार जनों के साथ अपने दोस्तों को देते हैं।