जन सुरक्षा मंच का  संगठनात्मक संरचना का गठन 

जन सुरक्षा मंच का  संगठनात्मक संरचना का गठन 

जन सुरक्षा मंच का  संगठनात्मक संरचना का गठन 

P9bihar news 

सत्येेन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- बनियापुर प्रखण्ड के बेदौली पंचायत के सामुदायिक भवन में  जन सुरक्षा मंच के तत्वाधान में बैठक कर संगठनात्मक संरचना का विस्तार किया गया। विदित हो जन सुरक्षा मंच एक सामाजिक संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य समता मूलक समाज का निर्माण एवं  कमजोर असहाय  लोगों हक व अधिकार कि लड़ाई लड़ना है ।


वहीं सर्व सम्मति से वीआईपी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं सरेया पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार को अध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया है।  वहीं मुखिया अरूण कुमार दास और पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जबकि प्रभु प्रियदर्शी को संगठन मंत्री, नवल किशोर कुशवाहा को महासचिव, सचिव पद पर समाजसेवी रविन्द्र राम, कोषाध्यक्ष समाजसेवी उपेंद्र राय,  प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी  बिक्रम चौधरी और धर्मेन्द्र बैठा को आईटी सेल का जिम्मा सौंपा गया।

मौके पर मौजुद संघ के अध्यक्ष श्रवण  कुमार ने बताया कि जन सुरक्षा मंच अपना काम कोरोना काल समय से  ही कर रही है, और आगे भी समाज के सभी वर्गों के कमजोर व असहाय लोगों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर प्रो. मनोज सत्यम, प्रेमचंद मांझी, प्राण दास, अरूण महतो, पूर्व मुखिया संतोष साह,  सुधीर कुमार गुप्ता, दिलीप राम, प्रिंस कुमार, राकेश कुमार राम, राजेश पासवान, प्रेमचंद मांझी, ताराचंद मांझी  समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।