दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के प्रतिमा अनावरण का की गई शुभ उद्घाटन

दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के प्रतिमा अनावरण का की गई शुभ उद्घाटन

दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के प्रतिमा अनावरण का की गई शुभ उद्घाटन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
पकड़ीदयाल। दलितों के मसीहा भीमराव अम्बेडकर ने जाति प्रथा को खत्म किया,जिसके कारण हर भारतवासी के दिल में है। उक्त बातें शिवहर सांसद रमा देवी ने अनुमंडल परिसर में संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा अनावरण समारोह में कही। इन्होंने अंबेडकर के जीवनी से सीख लेने के आह्वान करते हुए कहा कि जो संघर्ष करेगा

वह आगे बढ़ेगा विदेश से डिग्री लेने वाले भारतीय अंबेडकर एक राजनेता, समाज सुधारक थे। अपनी पूरी जिंदगी को दलितों, शोषितों के उत्थान में लगाया
आगे सांसद ने कहा कि शिक्षा ऐसी हथियार है उसके बल पर हम अपनी हक ले सकते हैं और शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है एक अच्छे नेता और संविधान निर्माता थे।वहीं पूर्व विधायक शिवाजी राय ने कहा कि बाबा साहेब जिस प्रस्तिथी से गुजरे उसको भुलाया नहीं जा सकता

अपनी बच्चों को शिक्षा दे शिक्षा से ही गरीबी दूर होगा और अपनी हक की लड़ाई लड़े किसी से डरे नहीं वही इस कार्य के लिए सांसद रमा देवी को साधुवाद दिया वही आंगनबाड़ी के सेविका सहायिका के अध्यक्ष किरण कुमारी ने अपने सेविकाओ के साथ अपनी मांगों को लेकर सांसद रमा देवी के समक्ष ज्ञापन सौपा वही बाबा साहेब के प्रतिमा अनावरण के पहचात दीप प्रज्वलित कर सभा का आरंभ किया गया आए हुए अतिथि गणों को प्रेम पासवान के द्वारा अंग वस्त्र बाबा साहेब के तैल चित्र के साथ सभी को माला पहनाकर स्वागत किया गया

वही सभा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में एसडीओ नवीन प्रताप राणा डीएसपी सुबोध कुमार थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सरफराज अहमद चौकसी करते हुए दिखे वही।समारोह की अध्यक्षता गुलटेन पासवान, संचालन रविन्द्र राम ने किया।मौके पर पिजीआरओ बृदालाल अपर एस डी ओ

रविरंजन, कार्यपालक अधिकारी मीरा वर्मा, बीडीओ मीनू कुमारी,सीओ पिंकी राय, राजा ठाकुर, पार्षद संतोष सिंह,आकाश गुप्ता,खूबलाल राम, चुन्नू सिंह,परमा जायसवाल पूर्व प्रमुख चंद्रभूषण जायसवाल गणेश  सहनी संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।