लूट कांड का उद्भेदन 03अपराधी अग्नेयास्त्र मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

लूट कांड का उद्भेदन 03अपराधी अग्नेयास्त्र मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

लूट कांड का उद्भेदन 03अपराधी अग्नेयास्त्र मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

P9bihar news 


सत्येेन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- जिला के दिघवारा थानान्तर्गत लूट के कांड का किया गया उद्भेदन।लूट कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मियों को 01 पिस्टल एवं 03 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उनके पास से लूट के मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सारण जिला के दिघवारा थानान्तर्गत दिनांक 04.09.22 को 03 बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मानपुर में एक मछली एवं मुर्गा दूकान के व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे, जिसकी सूचना दिघवारा पुलिस टीम को प्राप्त हुई।

प्राप्त सूचना का तत्क्षण संज्ञान लेते हुए लूट की घटना को कारित कर भाग रहे अपराधकर्मियों का पीछा कर एक अपराधकर्मी को पकड़ा गया। पूछ - ताछ एवं तलासी के क्रम में पकड़ाये हुए अपराधकर्मी की पहचान रितेश कुमार , पे0 सोनु राय , सा0 रामपुर बलहा टोला थाना गरखा , जिला सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से 01 पिस्टल , 03 कारतूस , 01 मोबाईल एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त  बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0-303 / 22 दिनांक 04.09.22 धारा -392 / 412 भा0द0वि0 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

अनुसंधान एवं पूछ - ताछ के क्रम में जप्त मोटरसाईकिल के संदर्भ में गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा बताया गया की उक्त मोटरसाईकिल दिनांक- 14.08.22 को भेल्दी थानान्तर्गत लूटी गई थी, जिस संदर्भ में भेल्दी थाना कांड सं0-296 / 22 दिनांक -14.08.22 , धारा -392 भा0 द0 वि0 दर्ज की गई है। गिरफ्तार अपराधकर्मी द्वारा उपरोक्त दोनो लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है

तथा इनके निशानदेही इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों 1. नितीश कुमार पिता - मधु राय उर्फ माधव राय सा0 रामगढ़ा थाना अवतार नगर जिला सारण, 2. विक्की कुमार पिता - हरेश राय , सा0 रामपुर बथानी थाना गरखा जिला सारण को 02 मोबाईल एवं 01 लैपटॉप के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा इनके निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है।

गिरफतार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता : 


1. रितेश कुमार , पे0 सोनु राय , सा0 रामपुर बलहा टोला , थाना गरखा , जिला सारण 
2. नितीश कुमार पिता - मधु राय उर्फ माधव राय सा0 रामगढ़ा थाना अवतार नगर जिला सारण , 
3. विक्की कुमार पिता - हरेश राय , सा0 रामपुर बथानी थाना गरखा जिला सारण 

 गिरफतार अपराधकर्मी रितेश कुमार एवं विक्की कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास - 
1. भेल्दी थाना कांड सं0-296 / 22 , दिनांक 14.08.22 , धारा -392 भा0 द0 वि0 

गिरफतार अपराधकर्मी नितीश कुमार का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः 
1. दरियापुर थाना कांड सं0-296 / 22 दिनांक -20.07.22 धारा -392 भा0 द0 वि0 

 बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी : 

1. लूटी गई मोटरसाईकिल - 01
2. मोबाईल - 02
3. पिस्टल - 01
4. कारतूस - 03
5. लैपटॉप - 01