लूट कांड में वांछित 01 अपराधी 01 देशी काटा 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार

लूट कांड में वांछित 01 अपराधी 01 देशी काटा 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार

लूट कांड में वांछित 01 अपराधी 01 देशी काटा 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार

P9bihar news 


सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :-  जिला के तरैया थानान्तर्गत लूट के कांडो में वांछित 01 अपराधकर्मी को 01 देशी कट्टा एवं 01 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर लूट के मोबाईल को बरामद किया गया।सारण जिला के तरैया थानान्तर्गत दिनांक 08.07.22 को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति के साथ लूट की घटना को कारित किया गया था,

जिस संबंध में तरैया थानान्तर्गत कांड सं0-229 / 22 , दिनांक 09.07.22 , धारा -392 भा0 द0 वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक , सारण,संतोष कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मढौरा / अंचल पुलिस निरीक्षक , मशरख अंचल तथा थानाध्यक्ष , तरैया थाना , सारण को कांड का अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई करने हेतु दिशा - निर्देश दिया गया ,

जिसके आलोक में तरैया थाना द्वारा कांड का त्वरित अनुसंधान एवं कार्रवाई कर लूट कांड में संलिप्त अपराधकर्मी सत्येन्द्र कुमार बैठा , पे० दीपचन्द्र बैठा , सा० मशरक तख्त , थाना मशरक , जिला सारण को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में तरैया थाना कांड सं०-235 / 22 , दिनांक -12.07.22 , धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

अनुसंधान एवं पूछ - ताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा उपरोक्त लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर लूटी गई मोबाईल को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी के निशानदेही पर उक्त कांड में संलिप्त इनके अन्य सहयोगियों के गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी / कार्रवाई की जा रही है। 

 गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम एवं पता : 

1. सत्येन्द्र कुमार बैठा , पे० दिपचन्द्र बैठा , सा० मशरख तख्त , थाना मशरख , जिला सारण। 

 गिरफ्तार अपराधकर्मी सत्येन्द्र कुमार बैठा का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहासः 

1. तरैया थाना कांड सं०-214 / 22 , दिनांक 29.06.22 , धारा -392 भा० द० वि० 
2. तरैया थाना कांड सं०-229 / 22 , दिनांक- 09.07.22 , धारा -392 भा० द० वि० 

 बरामद / जप्त वस्तुओं की विवरणी : 

1. देशी कट्टा 01 
2. जिन्दा कारतूस 01 
3. लूट का मोबाईल- 01