तिथि में बदलाव, अब 19 को होगा केविवि का पहला दीक्षांत समारोह
तिथि में बदलाव, अब 19 को होगा केविवि का पहला दीक्षांत समारोह
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि का होने वाले पहले दीक्षांत समारोह की तिथि में बदलाव किया गया है। अब दीक्षांत समारोह 19 अक्टूबर को होगा। पहले दीक्षांत समारोह की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। समारोह स्थल शहर अंतर्गत राजा बाजार स्थित बापू सभागार होगा।
यह जानकारी विवि के जन संपर्क प्रकोष्ठ प्रभारी सह प्रबंधन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.प्रो. पवनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में दीक्षांत समारोह की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित थी। अब तिथि में बदलाव कर समारोह की तिथि 19 अक्टूबर कर दिया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में राष्ट्रपति का दीक्षांत भाषण होगा।
विवि की जन संपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि समारोह में विवि के वह सभी छात्र जिन्होंने 2020-23 मे स्नातक, स्नातकोत्तर व एमफिल संबंधित परीक्षा उतीर्ण की है। उन सभी छात्रों को डिग्रियां मिलेंगी। इस संबंध में आवश्यक जानकारियां पूर्व में विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
परवान पर है समारोह की तैयारियां
विवि के पहले दीक्षांत समारोह को लेकर शिक्षकों के अलावा विद्यार्थियों का उत्साह चरमोत्कर्ष है। समारोह की सफलता को लेकर विवि प्रशासन की तैयारी परवान है। विवि की सभी समितियां समारोह को सफल बनाने को लेकर सक्रिय है। खासकर, तैयारी में जुटे विद्यार्थियों में अलग ही खुशी व उमंग देखने को मिल रही।