साईं मंदिर की शोभायात्रा में उमड़ पड़ा जनसैलाब

साईं मंदिर की शोभायात्रा में उमड़ पड़ा जनसैलाब

साईं मंदिर की शोभायात्रा में उमड़ पड़ा जनसैलाब

 श्री साईं बाबा ट्रस्ट के द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 

मोतीहारी,पू०च०।
श्री साईं बाबा ट्रस्ट का साईं मंदिर से गुरु पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम का साईं बाबा का पालकी शोभायात्रा सुबह 8:30 बजे मंदिर परिसर से हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा, नगाड़ा, डीजे के साथ बाबा का मनोरम झांकी इसमें कृष्ण राधा एवं साईं बाबा बने हुए कलाकार एवं 300 से ज्यादा महिलाएं एवं पुरुष हाथ में झंडा माथे पर बाबा का पगड़ी लगाकर शोभा यात्रा शामिल होकर सबसे पहले गुदरी बाजार शहीद द्वार होते हुए ज्ञान बाबू चौक से तेलिया  पट्टी चौक से पंच मंदिर मंदिर चौक पर एक साईं भक्त द्वारा पानी का बोतल कोल्ड ड्रिंक्स का इंतजाम सभी शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु के लिए किया गया ।

उसके बाद बनिया पट्टी होते हुए धर्म समाज चौक पर फिर एक श्रद्धालु द्वारा पानी का बोतल सभी को दिया गया उसके बाद मधुबन छावनी चौक पर एक साईं भक्त द्वारा अमूल लस्सी सभी को दी गई। वहां से मीना बाजार होते हुए सत्याग्रह चौक पर शामिल सभी साईं भक्तों के लिए बिस्किट चॉकलेट पानी का बोतल साईं भक्तों द्वारा दिया गया गया।

इस शोभायात्रा में साईं मंदिर के तरफ से प्रसाद वितरण ही किया गया।शोभायात्रा में टाउन थाना एवं नाका की गाड़ी पुलिस प्रशासन द्वारा सिस्टमैटिक ढंग से आगे बढ़ाया जा रहा था ताकि, जाम नहीं लगे और श्रद्धालु आराम से दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे । फिर11:30 बजे बाबा का मंदिर परिसर में शोभायात्रा वापस आया।उसके बाद विधिवत मंत्रोचार द्वारा पंडित दीपक पांडे पंडित वीरेंद्र चौधरी पंडित गोपाल नाथ पाठक द्वारा पूजा करा कर आरती किया गया,

जिसमें सैकड़ों की संख्या में मंदिर परिसर में श्रद्धालु भक्त आरती में शामिल हुए फिर प्रसाद का वितरण किया गया ।इस शोभायात्रा में श्री साईं बाबा ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी कार्यकारिणी सदस्य एवं साईं भक्त और श्रद्धालुगन हर्षोल्लास के साथ जयकारा लगाकर शामिल रहे। संध्या में भजन संध्या कार्यक्रम में कोलकाता गोरखपुर एवं मुजफ्फरपुर के साईं भजन सिंगर एवं मनोरम झांकी हजारों की संख्या में लोगों ने झूम झूम कर भजन एवं झांकी का लुफ्त उठाएं।  श्री साईं बाबा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी सुधीर गुप्ता ने सारी जानकारी दी।

वहीं उपस्थित बबन कुशवाहा जदयू नेता कुंवर जी अरविंद श्रीवास्तव गुड्डू सहारा कुमारी गुप्ता जी राजकुमारी गुप्ता करमचंद जायसवाल राजकुमार कौशल सिंह सभी श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।