महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन में हुई बड़ी धांधली
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन में हुई बड़ी धांधली
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में पीएचडी की नामांकन में बड़ी धांधली का जन अधिकार छात्र परिषद ने शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है , जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि आर॰एस॰एस॰ और भाजपा अब बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालयों को भी संघमय करना चाहती है।
मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय के पी॰एच॰डी॰ नामांकन में पिछड़ा अतिपिछड़ा कोटे के सीटों को ख़त्म कर दिया गया हैं, जाप छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा है कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में पीएचडी में नामांकन के लिए एक खास तरह के विचारधारा से जुड़े छात्रों को मौका तो दी जा रही है जहां कहीं भी आम छात्रों का मामला आरहा है विश्वविद्यालय आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए निर्धारित सीट को कम कर दे रही है।
अभी तक दो विभाग से जुड़े मामले का उजागर हुआ है।जूलॉजी विभाग में कुल सात सीट सीटें थीं। जिसमें UR-01 OBC-3 SC-02 ST-01भयवा के बाद ओबीसी और एस सी के सीटों में कटौती करके ओबीसी के मात्र 02 सीट पर नामांकन लिया गया तथा एस सी वर्ग के दोनों सीट को ड्राप कर दिया गया है और ऑल इंडिया इंट्रेंस चयनित करके आये छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
मीडिया अध्ययन विभाग में पीएचडी के छात्रों के लिए OBC के लिए आरक्षित सीट में कटौती कर दी गई। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 6 सीटें थीं जिसमें यू आर-02 ओबीसी-02 तथा एस सी-02 लेकिन जब मेधा सूची जारी की गई तो मात्र -01 छात्रों को ही ओबीसी कैटगरी में जगह दी गई।जबकी एक सीट खाली रख दिया गया।यही नहीं जिस एक छात्र नीतिश कुमार को जगह दी गई है वह भयवा में शामिल सभी छात्रों में सबसे अधिक अंक 68 लाने के साथ नेट की पात्रता परीक्षा पास हैं उन्हें कायदे से अनारक्षित वर्ग में शामिल किया जाना चाहिए था।
इसके अलावा अनारक्षित वर्ग में गुंजन शर्मा नाम की जिस लड़की को जगह दी गई है वह सामान्य श्रेणी के लिए जरूरी अंक 50 में सबसे कम अंक 50 प्राप्त की है जबकि कई छात्र उससे अधिक अंक लाने वाले उस श्रेणी के ही छात्रों को मेधा सूची से बाहर रखा गया है। आम छात्रों से बात चीत के दौरान यह उजागर हुआ है कि गूंजन शर्मा AVBP की प्रचारिका हैं इसलिए नियमों को दरकिनार कर उसे मेधा सूची में शामिल किया गया है।
जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस रवैये के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद आंदोलन करेगी.प्रेस वार्ता में छात्र नेता पुन्नू सिंह, आकाश कुमार, अनिरुद्ध यादव, रजनीश कुमार सिंह , तबरेज सैफी, हम्माद जफर खान , निशान्त कुमार ,हिमांशु कुमार चौहान आदि थे.