एमजीसीयूबी में पीएचडी दाखिले के लिए शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई प्रवेश परीक्षा
प्रमोद कुमार
-महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के लिए सात केंद्रों पर संपन्न हुई प्रवेश परीक्षा
मोतीहारी,पू०च०।
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी द्वारा पीएचडी दाखिले के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। ये परीक्षाएं तीन पालियों में मोतिहारी पटना नई दिल्ली कोलकाता वाराणासी लखनऊ गुवाहटी समेत सात केंद्रों पर आयोजित कि गई थी।
ये परीक्षाएं विभिन्न विषयों, मास कम्यूनिकेशन में कुल 56 छात्र बायोटेक्नोलॉजी में 39 कंप्यूटर साइंस मे 31 इंग्लिश में 53 गांधीयन एंड पीएस मे 53 मैनेजमेंट साइंस मे 45 मैथेमेटिक्स में 35 बॉटनी मे 23 एजुकेशन मे 66 हिंदी मे 31 फिजिक्स मे 18 पॉलिटिकल साइंस मे 83 केमिस्ट्री में 25 कॉमर्स में 76 संस्कृत में 50 सोशियोलॉजी में 31 जूलोजी में 51 छात्र उपस्थित रहे।
प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 277 छात्र उपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली कुल 258 छात्र उपस्थित रहे। तथा तीसरी पाली में कुल 233 छात्र उपस्थित थे।मोतिहारी सहित सभी केन्द्रों पर परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में परीक्षा संचालित हुई।
परीक्षा सम्पन्न कराने में विश्वविद्यालय के ओएसडी एडमिन प्रो. राजीव कुमार, प्रो. संतोष त्रिपाठी, प्रो. पवनेश कुमार , प्रो. प्रसून दत्त सिंह, एसओ दिनेश हुड्डा सहित शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।