कर्तव्य पालन में संदिग्ध पुलिस कर्मी निलंबित

कर्तव्य पालन में संदिग्ध पुलिस कर्मी निलंबित

कर्तव्य पालन में संदिग्ध पुलिस कर्मी निलंबित

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण :- जिला के अवतारनगर थानान्तर्गत अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर पु०अ०नि० अजय कुमार, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना एवं चौकीदार मनोज कुमार साह को निलंबित किया गया।
 पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दरियापुर थाना का औचक निरीक्षण के दौरान थाना दैनिकी एवं आगंतुक पंजी में पाई गई त्रुटि के कारण ओ०डी० पदाधिकारी पु०अ०नि० शिशुपाल सिंह एवं थाना लेखक स०अ०नि० रामएकबाल यादव को निलंबित किया गया।


 अपने कनीय पुलिस पदाधिकारियों पर नियंत्रण नहीं रखने तथा बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से थाना से रात्रि में अनुपस्थित रहने एवं मोबाईल स्वीच ऑफ रखनें, कर्तव्य में लापरवाही बरतने तथा आदेशोलंघन के कारण पु०अ०नि० देवानंद कुमार, थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना को भी निलंबित किया गया।

पु०अ०नि० अजय कुमार, थानाध्यक्ष अवतार नगर थाना एवं अवतारनगर थाना के चौकीदार मनोज कुमार साह द्वारा अवैध बालू माफियों से संबंध एवं संदिग्ध आचरण के विरूद्ध प्राप्त परिवाद पत्र एवं वायरल आडियों की सत्ययता की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, मुफ्फसिल अंचल, सारण एवं पु०नि० अरूण कुमार अकेला, प्रभारी तकनीकी शाखा, सारण के द्वारा कराई गई। जांचोपरांत पु०अ०नि० अजय कुमार, थानाध्यक्ष अवतार नगर थाना के संबंध में वायरल ऑडियों की सत्ययता एवं अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है। साथ हीं चौकीदार मनोज कुमार साह का भी अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है।


                 अतः संतोष कुमार, भा०पु०से० पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध आचरण, अयोग्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में पु०अ०नि० अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना एवं चौकीदार मनोज कुमार साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


                दिनांक 02.11.2022 को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दरियापुर थाना का औचक निरीक्षण के दौरान ओ०डी० ड्यूटी में तैनात पु०अ०नि० शिशुपाल सिंह एवं थाना लेखक स०अ०नि० रामएकबाल यादव को थाना दैनिकी में पाई गई त्रुटि एवं अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। साथ ही अपने अधिनस्थों के उपर नियंत्रण नहीं रखने, बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से थाना में अनुपस्थित रहने एवं मोबाईल स्वीच ऑफ रखने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा आदेशोलंघन करने के कारण पु०अ०नि० देवानंद कुमार, थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना को निलंबित किया गया है।


                कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी ,कर्मी , चौकीदार के विरूद्ध अवैध वसूली / शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना / वायरल वीडियों प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि-सम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से अवैध वसूली, शराब कारोबारी , अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी ,कर्मी , चौकीदार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है।


               आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी ,कर्मी का अवैध वसूली एवं अवैध खनन कारोबारी , शराब कारोबारी से सांठ-गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें। साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी ,कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें।

अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियो बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक, सारण को भेंजे, ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरुद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें।


               सारण पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी ,कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी , कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।