तुरकौलिया एवं मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में एटीएम मशीन की चोरी के कांड का सफल उद्वेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार
तुरकौलिया एवं मुफ्फसिल थानाक्षेत्र में एटीएम मशीन की चोरी के कांड का सफल उद्वेदन, तीन अपराधी गिरफ्तार
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा तुरकौलिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सेमरा चौक पर लगे एटीएम को काटकर दस लाख बीस हजार सात सौ रूपये एवं मुफ्फसिल थानाक्षेत्र अंतर्गत बनकट रोड D.A.V. स्कूल के समीप लगे एटीएम को काटकर तीन लाख अट्ठावन हजार चार सौ रूपये की चोरी की घटना की गई।
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए चोरी के कांड का त्वरित उद्भेदन, घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और चोरी की राशि की बरामदगी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर-1 मोतिहारी के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया। गठित SIT द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान द्वारा तीन अप्राथमिकी अभियुक्तो को एक नया स्वीफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ के क्रम में पकड़ाए अपराधियों द्वारा चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बरामद कार के संबंध में पूछताछ करने पर पकड़ाए अपराधियों द्वारा बताया गया कि चोरी के पैसे से कार खरीदें हैं।वही गिरफ्तारी चोर स्वतंत्र प्रताप सिंह, पे०-अंगद कुमार सिंह, सा०-कसैया मजरे बमभौरा लोदी, थाना-जैदपुर, साबिर, पे० सलीम, सा०-करैया दाढा थाना-जयसिंह, जिला-नूह (हरियाणा) सफी पे०-भागमाल, सा०-टीकरी ब्राह्मण,
थाना-पलबल, जिला-पलबल (हरियाणा) बताया जा रहा है। वही कर के पास स स्वीफ्ट कार ऑक्सीजन सिलेन्डर LPG सिलेन्डर गैस कटर मशीन पाईप सहित फास्ट टैग में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया गया है। वही छापामारी टीम में शिखर चौधरी सहायक पुलिस सदर-1,पु०नि० राकेश कुमार भास्कर थानाध्यक्ष नगर थाना, पु०नि० मनीष कुमार थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना,पु०नि० सुरेश कुमार यादव थानाध्यक्ष तुरकौलिया,
पु०नि० राजरूप राय, थानाध्यक्ष कोटवा,पु०नि० निर्भय कुमार राय जिला आसूचना इकाई,पु०नि० अनुज कुमार पांडेय जिला आसूचना इकाई, पु०नि० अमित कुमार जिला आसूचना इकाई, पु०अ०नि० मनीष कुमार प्रभारी जिला आसूचना इकाई,पु०अ०नि० श्रीकांत चौहान प्रभारी जिला आसूचना इकाई, परि०पु०अ०नि० प्रत्युष कुमार विक्की मुफ्फसिल थाना,परि०पु०अ०नि० शशि कुमार मुफ्फसिल,सिपाही नवीन कुमार झा मुफ्फसिल थाना,सशस्त्र बल, मुफ्फसिल थाना एवं तुरकौलिया,सिपाही चिरंजीवी, सिपाही नित्यानंद दूबे, सिपाही कुन्दन कुमार, सिपाही नितेश कुमार, सिपाही ललन कुमार एवं चालक सिपाही विराट कुमार सभी जिला आसूचना इकाई, मौजूद थे।