37 किलो चांदी लूट कांड का शत प्रतिशत चांदी बरामद लूट कांड का सफल उद्भेदन आठ अभियुक्त गिरफ्तार

37 किलो चांदी लूट कांड का शत प्रतिशत चांदी बरामद लूट कांड का सफल उद्भेदन आठ अभियुक्त गिरफ्तार

37 किलो चांदी लूट कांड का शत प्रतिशत चांदी बरामद लूट कांड का सफल उद्भेदन आठ अभियुक्त गिरफ्तार

P9bihar news 


सत्येेन्द्र कुमार शर्मा

सारण :-  जिला के दरियापुर थानान्तर्गत 12 घंटे के अंदर लूट कांड का सफल उद्भेदन किया गया। लूटे गए अभूषणों लगभग 37 कि०ग्रा० चॉदी के आभूषण शत-प्रतिशत बरामदगी की गई एवं घटना में संलिप्त सभी 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। 
 लूट कांड में प्रयुक्त टेम्पू , चाकू, हथियार, कारतूस एवं मोबाईल फोन को भी बरामद किया गया |


कल दिनांक- 19.10.22 को वादी जितेन्द्र कुमार जायसवाल द्वारा कोल्हापुर (महाराष्ट्र) से चाँदी का 37 कि०ग्रा० आभूषण लेकर टेम्पू का प्रयोग कर दानापुर से छपरा आने के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा चॉदी के आभूषण को लूट लिया गया था।वादी द्वारा आभूषण लाने हेतु लगातार एक ही अपने विश्वसनीय टेम्पू चालक (अमरनाथ महतो) का प्रयोग किया जा रहा था, जिसके द्वारा अपराध का षड़यंत्र रचा गया ।


शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों के विरूद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जायेगी ।दिनांक 19.10.22 को जितेन्द्र कुमार, पिता शंकर प्रसाद जायसवाल, सा० मोहन नगर, थाना नगर, जिला सारण चाँदी का आभूषण लेकर कोल्हापुर (महाराष्ट्र) से दानापुर स्टेशन पर उतरे तथा वहाँ से टेम्पू पर आभूषण रखकर छपरा के लिए प्रस्थान किये। टेम्पू सवार 04 अपराधकर्मियों द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत मटिहान चौक के आस-पास वादी के टेम्पू को ओवर टेक कर रोक लिया गया तथा मिर्ची के गुण्डी, पिस्तौल एवं चाकू से हमला कर टेम्पू में सवार लोगो को भयभीत कर वादी से चॉदी के आभूषण को लूट लिया गया।

इस संबंध में दरियापुर थाना कांड सं0-575 / 22, दिनांक- 19.10.22 धारा-394 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण ,संतोष कुमार द्वारा उक्त कांड का त्वरित अनुसंधान हेतु अविलम्ब अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, सारण के नेतृत्व में SIT का गठन कर निरंतर अनुश्रवण किया गया। गठित SIT द्वारा उक्त लूट कांड में त्वरित अनुसंधान / कार्रवाई करते हुए मानवीय सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर वादी को दानापुर से छपरा ला रहे टेम्पू चालक (अमरनाथ महतो ) से सघन पूछ-ताछ किया गया।

सघन पूछ-ताछ के क्रम में टेम्पू चालक (अमरनाथ महतो ) द्वारा स्वयं द्वारा लालचवश षड़यंत्र किये जाने एवं घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई तथा इस घटना में संलिप्त अन्य 07 अपराधकर्मियों का नाम पता बताया गया, जिन्हें SIT द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों 1. अजीत कुमार, पिता पप्पु रजक, सा० दहियावा, थाना नगर 2. पियूष कुमार पिता विनोद प्रसाद सा० पुरानी गुहरहाटी, थाना नगर 3 अंशु कुमार, पिता अशोक कुमार रजक, सा० पुरानी गुरहाटी थाना नगर, 4. उज्जवल कुमार पिता - रामाधार साह, सा० दहियावाँ थाना नगर,

5 अमरनाथ महतो, पिता- हिरालाल महतो, सा० रतनुपरा थाना भगवान बाजार, 6. नारायण कुमार, पिता- मुरारी प्रसाद, सा० दहियावां थाना नगर, 7. अभय कुमार, पिता-रामबाबू साह, सा० दहियावा थाना नगर, 8 इन्दू देवी, पति - रामबाबू साह, सा० दहियावा, थाना नगर, सभी जिला सारण के निशानदेही पर लूटे गए चाँदी के आभूषण की शत प्रतिशत बरामदगी की गई जिसका कुल वजन लगभग 37 कि०ग्रा० एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल-7, टेम्पू-1, चाकु- 1 कट्टा - 01 कारतूस 02 एवं 01 मोटरसाईकिल बरामद / जप्त किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है

तथा निशानदेही पर लूटे गए आभूषणों की शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है। जल्द हीं सभी अपराधकर्मियों के विरूद्ध अनुसंधान पूर्ण करते हुए अंतिम प्रपत्र समर्पित कर त्वरित विचारण कराकर अपराधकर्मियों को सजा दिलायी जाएगी।
                  उल्लेखनीय है कि इस घटना का 12 घण्टे के अंदर सफल उद्भेदन कर इस लूट कांड में संलिप्त सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा लूटे हुए सभी चॉदी के आभूषण की शत प्रतिशत बरामदगी की गई जिसका कुल वजन लगभग 37 कि०ग्रा० है। इस प्रकार सारण जिला पुलिस टीम द्वारा किया गया यह कार्य सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु पुलिस मुख्यालय, बिहार, पटना को अनुसंशा भेजी जा रही है।
» गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :
1. अजीत कुमार, पिता - पप्पु रजक, सा० दहियावा, थाना नगर, जिला सारण
2. पियूष कुमार, पिता - विनोद प्रसाद, सा० पुरानी गुहरहाटी, थाना नगर, जिला सारण 
3. अंशु कुमार, पिता - अशोक कुमार रजक, सा० पुरानी गुरहाटी थाना नगर, जिला सारण 
4. उज्जवल कुमार, पिता- रामाधार साह, सा० दहियावा थाना नगर, जिला सारण 
5. अमरनाथ महतो, पिता - हिरालाल महतो, सा० रतनुपरा थाना भगवान बाजार, जिला सारण
6. नारायण कुमार, पिता मुरारी प्रसाद, सा० दहियावा थाना नगर, जिला सारण
7. अभय कुमार, पिता रामबाबू साह, सा० दहियावा थाना नगर, जिला सारण
8. इन्दू देवी, पति - रामबाबू साह, सा० दहियावा, थाना नगर, जिला सारण 
» बरामद एवं जप्त वस्तुओं की विवरणी :
1. लूटे गए चॉदी के आभूषण- लगभग 37 किoप्रo ( शत-प्रतिशत बरामदगी)
2. घटना में प्रयुक्त चाकू -01
3. घटना में प्रयुक्त मोबाईल -07
4. घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा -01
5. कारतूस -02
6. घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल-01
7. घटना में प्रयुक्त टेम्पू-01