राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के बालक एवं बालिका पहलवान शामिल
राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के बालक एवं बालिका पहलवान शामिल
P9bihar news
सत्येेन्द्र कुमार शर्मा,मुन्ना कुमार
सारण :- बिहार राज्य सीनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बिहार कुश्ती संघ के द्वारा दिनांक 21 22 एवं 23 अक्टूबर को राम जयपाल कॉलेज परिषद छपरा में आयोजित की जा रही है। इसके आयोजनकर्ता में मुख्य भूमिका प्रवीण कुमार उर्फ पिंकू यादव,अध्यक्ष,सारण जिला कुश्ती संघ,वकील राय, कार्यकारी अध्यक्ष , सारण जिला कुश्ती संघ एवं विकास कुमार सचिव, सारण जिला कुश्ती संघ मुख्य है। इस अवसर पर विनय कुमार सिंह,महासचिव, बिहार कुश्ती संघ,एवं विशाल सिंह,अध्यक्ष,बिहार कुश्ती संघ, उपस्थित रहेंगे।
इस प्रतियोगिता में राज्य के 38 जिला के सर्वश्रेष्ठ बालिका एवं बालक पहलवान खिलाड़ी आपके शहर छपरा आ रहे हैं जिनकी पहचान राज्य देश एवं विदेश स्तर पर भी है। जिन बालक एवं बालिका पहलवान खिलाड़ियों की संख्या 600 से ऊपर होगी। जिसमें कई राष्ट्रीय स्तर के बालिका एवं बालक खिलाड़ी है। इस खेल प्रतियोगिता के लिए सारण जिले में जो स्थान सुनिश्चित किया गया है वह राम जयपाल कॉलेज परिषद छपरा है। सारण जिले के सभी प्रशासनिक विभागीय स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है।
इस मौके पर सारण जिले के दोनों बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र राय युवा एवं कला संस्कृति मंत्री, बिहार सरकार, उद्घाटनकर्ता होंगे। वहीं मुख्य अतिथि सुरेंद्र राम,श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार होंगे। इनके अलावे जिले के अन्य गणमान्य सभी प्रतिनिधि गण आमंत्रित किए गए हैं। जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी इस तरह की कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर खासे उत्साहित है और उनका भरपूर सहयोग मिल रहा है।
जिससे उम्मीद किया जाता है कि यह प्रतियोगिता सारण जिले के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल पेश करेगी। सारण जिले के बच्चे इस कुश्ती प्रतियोगिता के माध्यम से अपने एक कैरियर के विकल्प की शुरुआत करने की तरफ प्रेरित भी होंगे। जिले के सभी खेल प्रेमी प्रशिक्षक लोगों को निमंत्रित किया जा रहा है ताकि वहां उपस्थित होकर इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सकें।