स्पाइन की समस्या रेडिकुलोपैथी के कारण युवा गर्दन एवं कमर दर्द से अधिक परेशान: डॉ० गोपाल
स्पाइन की समस्या रेडिकुलोपैथी के कारण युवा गर्दन एवं कमर दर्द से अधिक परेशान: डॉ० गोपाल
P9bihar news
प्रमोद कुमार शर्मा
मोतिहारी। विश्व स्पाइन दिवस के अवसर पर शहर के मिस्कौट स्थित जन सेवा फिजियोथेरेपी एवं दर्द निवारण क्लिनिक परिसर में चम्पारण समाज कल्याण मंच के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जागरूकता कार्यक्रम के आयोजक सह स्पाइन केयर एवं दर्द निवारण क्लिनिक के निदेशक
डॉ० गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि आजकल आधुनिक जीवनशैली में बैठने, उठने, काम करने के गलत तरीके, बैड पोश्चर एवं विटामिन डी की कमी के कारण युवाओं में गर्दन दर्द एवं कमर दर्द की समस्या अधिक देखने को मिल रही है।
सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस, सर्वाइकल रेडिकुलोपैथी गर्दन दर्द के लिए एवं लंबर स्पोंडिलाइटिस तथा स्पाइनल कैनाल स्टीनोसिस, स्लीप डिस्क कमर दर्द के लिए प्रमुख कारण माना जाता है। भारी वजन का समान उठाते समय जल्दीबाजी नही करे, सावधानी बरतें।