सात दिवसीय नि: शुल्क मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

सात दिवसीय नि: शुल्क मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

सात दिवसीय नि: शुल्क मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
प्रायोजित एल ई डी पी के अंतर्गत  तीसरा बैच 30 प्रतिभागियों का सात दिवसीय नि: शुल्क मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन कृषक विकास समिति के तत्वधान में  छौड़ादानो प्रखंड के हीरामणि पुरुषोत्तमपुर में शुरू किया  गया।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करते हुए कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक कृषक खेतीहर मजदूर महिलाएं हैं कृषि कार्य के अतिरिक्त छोटा छोटा ग्रामीण  उधम नहीं करेंगे। तब तक महिलाओं का आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होगी। उन्होंने कहां की मुर्गी पालन करने में बहुत  कम पूंजी तथा कम भूमि  में किया जा सकता है तथा मुर्गी पालन एक  ऐसा व्यवसाय  है कि तैयार मुर्गी को स्थानीय बजार में बिक्री करने में मुर्गी पालकों  को कोई  परेशानी नहीं होती है

तैयार मुर्गा - मुर्गी को स्थानीय गाँव के लोग अच्छे दाम दे कर खरीद लेते हैं जिससे मुर्गी पालकों  को काफी मुनाफा होती है। यह भी कहा कि मुर्गी प्रति दिन एक अंडे देती है जिसको प्रति दिन गरीब महिलाएं बेच कर दैनिक मजदूरी में बढ़ोत्तरी करके अपनी आय को बढ़ा सकती है।  जिससे उनकी गरीबी आर्थिक तंगी  से छुटकारा मिल सकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के बाद प्रत्येक प्रशिक्षाणथियो को 350 रुपये स्टाईपन कृषक विकास समिति मोतिहारी द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षाणथियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए सलाह दी।कार्यक्रम में प्रशिक्षक समशीर आलम जयनारायण राय संत लाल कुमार गुप्ता ईत्यादि महिलाओं ने अपना अपना विचार व्यक्त किया