राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:- सदर प्रखंड के मुसेपुर स्थित बी एन एस एस मंदिर विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्र -छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सारण आइ ए एस एकेडमी के डायरेक्टर मंजय प्राण बिहारी, सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार सिंह, शिक्षक शशिभूषण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के विज्ञान प्रदर्शनी जैसे वर्किंग माॅडल आफ वेलकेनो, वाटर साइकलिंग,फूड चेन सिस्टम, ग्रीन हाउस इफेक्ट, वहीं उच्च कक्षा के छात्रों द्वारा ड्रोन सिस्टम,लावा लैंप,मानव पाचन तंत्र,डाॅक्टरी स्टेथोस्कोप, थ्री डी होलोग्राम माॅडल, हाइड्रोलिक सिस्टम, इत्यादि प्रस्तुत किया गया। इन विभिन्न प्रस्तुति में जुनियर वर्ग में आदिति, अनामिका, वैष्णवी, जिया, मुस्कान आदि की टीम ने संयुक्त रूप से ऐसिड बेस का प्रोजेक्ट प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं अनन्या,जानवी, श्रेया, मुस्कान, साक्षी आदि की टीम ने संयुक्त रूप से आहार श्रृंखला और वातावरण अनुकूल घर का माॅडल की प्रस्तुति कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं उत्कर्ष, रौनक, विकास आदि की टीम ने भी थ्री डी माॅडल की प्रस्तुति कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तो वहीं सिनियर वर्ग में तरुण तेजस्वी,उमंग, आर्यन,हर्ष,अमन आदि ने संयुक्त रूप से इसरो द्वारा चंद्रयान माॅडल,विक्रम लैंडर की प्रस्तुति कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं सौम्या, कृति, रौशनी,नब्या, माही, मोहित, प्रकाश,रिशु, अमरजीत, प्रियांशु, आदि की टीम ने लेजर सिक्योरिटी सिस्टम की प्रस्तुति संयुक्त रूप से कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि हिमांशु,अभय, गौतम,राज सन्नी,आकाश व माही राज ने माइक्रोस्कोप में सेल का माॅडल की संयुक्त रूप से प्रस्तुति कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।