ठंड को लेकर 16 जनवरी तक स्कूल बंद
ठंड को लेकर 16 जनवरी तक स्कूल बंद
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
जिलाधिकारी के आदेश ज्ञापांक 143/विधि दिनांक 11-1- 24 के द्वारा तापमान में गिरावट को संभावना को देखते हुए 20-1-24 तक पूर्वाह्न 10 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 4 बजे के पश्चात शैक्षणिक कार्यों को प्रतिबंधित किया गया था।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य के निचले क्षोभमंडल में लगातार बर्फीली ठंडी पछुवा एवं उत्तर पछुवा हवा का प्रवाह जारी है। अगले तीन दिनों के दौरान भी इसके 15-20 कि.मी. प्रति घंटा की गति से जारी रहने का पूर्वानुमान है। जिसके प्रभाव से अधिकतम तापमान में 4-6 ° C की गिरावट होने और न्यूनतम तापमान के 10 ° C से कम रहने की सम्भावना है।
फलस्वरूप जिले में शीत लहर की स्तिथि बन सकती है और आगामी दिनों में मानव स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।अतः जिला दण्डाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पूर्वी चंपारण जिले के सभी निजी सरकारी विद्यालयो ( प्री स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित ) में सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 16–1–24 तक प्रतिबंधित किया गया है।
दिनांक 16–1–24 के पश्चात भी दिनांक 20-1-24 तक पूर्वाह्न 10 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 4 बजे के पश्चात शैक्षणिक कार्य प्रतिबंधित रहेंगे।प्रैक्टिकल एवं बोर्ड परीक्षा हेतु विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।यह आदेश 13–16 तक लागू होगा।