सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। जिला सड़क सुरक्षा समिति- सह- जिलाधिकारी  द्वारा डॉ राधाकृष्णन भवन परिसर से जिला परिवहन विभाग के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में सुरक्षा सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक व्यापक रूप से रथ द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रेरित किया जाएगा।रिश्तो की डोर न टूटे।

सुरक्षित वाहन चालान के लिए दूसरी गाड़ियों से उचित दूरी बनाए रखें । वाहन चलाते समय अचानक ब्रेक लगाने से बचें।धुंध ,कुहासा, बारिश ,  मौसम साफ न होने पर होने पर अगले वाहन से अधिक दूरी बढ़ाते हुए वाहन चलाएं।वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना ना भूले।चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं एवं वाहन गति सीमा में ही चलाएं ।


 एक भूल आपको अपनों से हमेशा के लिए दूर कर सकती है। सड़क सुरक्षा नियमों को तोड़ने से दुर्घटना कभी भी हो सकती है ।वाहन गति सीमा में चलाएं,  सुरक्षित घर जाएं ।कोहरे और बारिश के दौरान वाहन को धीमी गति में चलाएं।वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें । ध्यान भटकने से दुर्घटना हो सकती है ।


वाहन चलाते समय गति सीमा को नियंत्रित रखें ।
मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 की धारा 183 के तहत ओवर स्पीडिंग पर LMV 1000₹ से 2000 तक और HMV,MMV वाहनों के लिए 2000 से ₹4000 तक जुर्माना का प्रावधान है।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,एमभीआइ  सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।