रोड क्राइम करते तीन अपराधी गिरफ्तार

रोड क्राइम करते तीन अपराधी गिरफ्तार

रोड क्राइम करते तीन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा अपराधकर्मियों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई

P9bihar news 

प्रमोद कुमार  
मोतिहारी,पू०च०l 
जिला प्रशासन को रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोटवा शंकर सरैया रोड में चिउटाहा हनुमान मंदिर के पास तीन अपराधकर्मी आने-जाने वाले वाहनों को रोककर यात्रियों से छिन झपट कर रहे है।पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्रा   ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस  कर के  बताया  कि सूचना प्राप्त होते ही  मोतिहारी पुलिस द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार अपराधी भोला कुमार सहनी पे0- रमेश सहनी, ग्राम-मजुरांहा, थाना- रघुनाथपुर ओ०पी०, सुरज कुमार सहनी, पे०-रामबाबू सहनी, ग्राम-रघुनाथपुर, थाना- रघुनाथपुर ओ०पी०,अक्षय कुमार पे० राम प्रसाद सा० मझौलिया थाना मझौलिया जिला पश्चिम चम्पारण बताया जा रहा है।

वही गिरफ्तार अपराधी भोला कुमार सहनी से गहराई से पूछ-ताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इनके अन्य अपराधी अक्षय कुमार (जो
मझौलिया का है) एवं सुरज सहनी के साथ मिलकर दि० 13.02.2023 कोविड-19 कोटवा थानान्तर्गत लूट की घटना को अंजाम दिये थे एवं लूटा हुआ लैपटॉप एवं अन्य वस्तु अक्षय के पास है जो अभी बरामद हो सकता है। वही इस संदर्भ में कोटवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल अन्य एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।वही  अपराधी के पास से देशी कट्टा एक कारतूस दो मोबाईल दो लूटा गया लैपटौप लूट में प्रयोग किया गया

मोटरसाईकिल लूटा गया ग्राहक सेवा केन्द्र का रजिस्टर बरामद किया गया है। वही अक्षय कुमार पे० राम प्रसाद सा० मझौलिया थाना मझौलिया जिला पश्चिम चम्पारण का आपराधिक इतिहास तुरकौलिया थाना कांड सं0 619/20 (आर्म्स एक्ट)और सुरज कुमार सहनी, पे०-
रामबाबू सहनी, ग्राम-रघुनाथपुर, थाना- रघुनाथपुर ओ०पी०,
जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी का आपराधि इतिहास रघुनाथपुर थाना कांड सं0 524/20 रहा है।

वही छापामारी टीम में अरूण कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोतिहारी,पु०अ०नि० अनुज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, कोटवा थाना पु०अ०नि० जीतेन्द्र कुमार, क०अ०नि०, कोटवा थाना पु०अ०नि० मुकेश कुमार, प्रभारी, रघुनाथपुर ओ०पी०, पु०अ०नि० मनीष कुमार, प्रभारी, तकनिकी शाखा ,सिपाही कुमार चिरंजीवी, तकनिकी शाखा, सि0 / 191 निरजन कुमार सि0 201अरूण कुमार सि0 / 198 सागर कुमार मौजूद थे।