आईडीए कार्यक्रम के दौरान सुक्रत्या एप से दैनिक कवरेज की रिपोर्टिंग
आईडीए कार्यक्रम के दौरान सुक्रत्या एप से दैनिक कवरेज की रिपोर्टिंग
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण:- सिविल सर्जन :- अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए कार्यक्रम की सघन निगरानी बेहद जरूरी है।
डीपीएम:- ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जिले में 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन यानी (आईडीए) कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए कार्यक्रम की सघन निगरानी बेहद जरूरी है। उक्त बातें सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित बीसीएम और बीएमएनई को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें इस बार आईडीए कार्यक्रम की दैनिक कवरेज की रिपोर्टिंग के लिए एक सुक्रत्या नामक एप को विकसित किया गया है। जिसका जिले के सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम आईडीए की दैनिक कवरेज की रिपोर्टिंग एप के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, डीपीएम अरविंद कुमार, डीवीबीडीसी सुधीर कुमार सिंह, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के हरिशंकर कुमार और डीपीओ आनंद कश्यप सहित जिले के सभी बीसीएम और डेटा ऑपरेटर उपस्थित रहे। जबकि पिरामल स्वास्थ्य के डीपीओ आनंद कश्यप के द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सुक्रत्या एप के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षित किया गया।
डीपीएम:- ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने कहा कि आगामी 10 फरवरी से सारण जिला सहित राज्य के कई अन्य जिलों में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रत्येक स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं।
हालांकि अभियान की कुशल निगरानी के लिए दैनिक कवरेज की ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण पर्यवेक्षण बेहद जरूरी है। इसके लिए विभागीय स्तर पर सुक्रत्या नामक एप को विकसित किया गया है। लेकिन इसकी दैनिक रिपोर्टिंग गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित करने के लिए बीसीएम और बीएमएनईए को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईडीए अभियान के तहत 17 दिनों तक खिलाई जाएगी दवा: डॉ. दिलीप
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस बार के आईडीए अभियान में पहली बार बूथ निर्माण कर लोगों को दवा खिलाना सुनिश्चित किया गया है। बूथ का निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पंचायत भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सदर अस्पताल पर होगा। सबसे अहम बात यह है कि बूथ रणनीति के तहत पहले 3 दिनों तक बूथ लगाकर एवं इसके बाद 14 दिनों तक आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर- घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। इस तरह अब 14 दिनों की जगह 17 दिनों तक सभी लोगों को दवा खिलाई जाएगी।
जिला स्तर पर बीसीएम को किया गया प्रशिक्षित: डीपीओ
पिरामल स्वास्थ्य के डीपीओ आनंद कश्यप ने बताया कि राज्य स्तर पर जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं वीबीडीसीओ को पहले ही एप संचालन को लेकर प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिसके बाद जिला स्तर पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (बीसीएम) और बीएमएनईए को एप संचालन
के लिए विभागीय स्तर पर पिरामल स्वास्थ्य के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। ताकि आईडीए कार्यक्रम की सघन निगरानी विभागीय स्तर पर की जा सके। लेकिन पर्यवेक्षण एवं गुणवत्ता पर नजर रखने की जिम्मेदारी जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (डीसीएम) एवं वीबीडीसीओ को दी गई है।