पंजीयन शुल्क जमा पंजीयन नदारद छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

पंजीयन शुल्क जमा पंजीयन नदारद छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

पंजीयन शुल्क जमा पंजीयन नदारद छात्रों के भविष्य से खिलवाड़

P9bihar news 

मुरारी स्वामी, गड़खा

सारण:- 
पंजीयन शुल्क देने के बाद भी 83 छात्रों का पंजीयन नहीं हुआ है।पंजीयन के लिए दुबारा पैसा मांगा जा रहा है। हाई स्कूल पर आक्रोशित छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।
371 छात्रों में से 288 छात्रों का पंजीयन हुआ है।83 छात्र रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं।

अमनौर प्रखंड के रायपुरा स्थित जे एम हाई स्कूल प्लस टू कॉलेज में 371 में 288 विधार्थियो  का रजिस्ट्रेशन हुआ जबकि 83 छात्रों का पंजीयन शुल्क जमा करने के बावजूद भी हाई स्कूल द्वारा पंजीयन नहीं कराया गया तथा हाई स्कूल प्रशासन द्वारा पुनः छात्रों से पंजीयन शुल्क मांगी गई। ऐसे में छात्रों ने मंगलवार को रायपुरा हाई स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया छात्रों का आरोप था कि, हम सभी छात्र एक माह पहले ही विद्यालय को पंजीयन शुल्क जमा करा दिए हैं।

परंतु पुनः एक बार फिर पंजीयन शुल्क मांगा जा रहा है। पंजीयन का समय एक दिन का ही बचा है। अन्यथा हम सभी का एक वर्ष का समय बर्बाद हो जाएगा। विद्यार्थियों की हंगामा देखकर प्रधानाध्यापक विजयेन्द्र कुमार साह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि जब वे ट्रेनिंग पर थे उस दौरान अतिथि शिक्षक अजय राय द्वारा छात्रों से अवैध तरीके से पंजीयन शुल्क जमा करा लिया गया। इसके लिए वह स्वयं को जिम्मेदार नहीं बताते।

हालांकि उन्होंने बाद में एक लिखित आश्वासन दिया जिसमें कहा कि पूर्व अतिथि शिक्षक अजय राय द्वारा बिना सूचना के एवं बिना आदेश प्राप्त के 371 छात्र-छात्राओं से पंजीयन शुल्क जमा करा दिया गया। लेकिन, 288 विद्यार्थियों का पंजीयन शुल्क ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को आनलाईन जमा किया गया

जिससे उनका पंजीयन हुआ तथा 83 छात्रों का पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया। अजय राय से पैसा वसूल कर वंचित 83 छात्रों को किसी भी हाल में पंजीयन कराया जाएगा। आश्वासन मिलने के बाद छात्रों ने हंगामा समाप्त किया।