रेलवे सुरक्षा बल ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर पौधारोपण किया 

रेलवे सुरक्षा बल ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर पौधारोपण किया 

रेलवे सुरक्षा बल ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर पौधारोपण किया 

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जन शिक्षण संस्थान द्वारा स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल बापूधाम मोतिहारी में पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर एक कार्यक्रम का  आयोजन किया गया।  संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार ने जल संरक्षण के महत्व पर  प्रकाश डालते हुए कहा कि धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने कपड़ा धोने फसल पैदा करने आदि के लिये।

बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है। जल स्वच्छता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिये देश में स्वच्छता को तब तक पूर्णतः सुनिश्चित नहीं किया जा सकता जब तक जल का उचित संरक्षण न किया जाए। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता  रेलवे सुरक्षा बल बापूधाम मोतिहारी द्वारा वृक्षारोपण करते हुए वृक्षा रोपण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

 केशव  कृष्णा  जिन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा का बीड़ा उठाया है। इन्होंने अभी तक  लगभग एक लाख  पेड़ लगवाया है। केशव कृष्णा के द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ  भी दिलवाया गया कि केवल वृक्षारोपण करने से पर्यावरण में सुधार नही होगा वृक्षों को संरक्षित करने की आवश्यकता है।कार्यक्रम में संस्था के  मुन्नी शर्मा ,मधु कुमारी, सर्वेश कुमार एवं राकेश कुमार का काफी सराहनीय योगदान रहा।