जरुरतमंद को रक्तदान कर मानवीय सेवा को बढ़ावा 

जरुरतमंद को रक्तदान कर मानवीय सेवा को बढ़ावा 

जरुरतमंद को रक्तदान कर मानवीय सेवा को बढ़ावा 

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा

सारण:- जरूरतमंद को रक्तदान कर मानवीय सेवा को बढ़ावा दिया जा सकता हैं। इससे बढ़कर कोई अन्य सेवा नही है। चाहे जाति मजहब चाहे जो भी हो सबसे पहले हम सभी एक इंसान है।पैगम्बरपुर निवासी डॉ.आबिद हुसैन डेंटल क्लीनिक पैगम्बरपुर पोखरा के व्यवस्थापक मो. इलताफ हुसैन ने मजहबों की दीवार को तोड़ते हुए मानवता की एक मिशाल पेश की है।स्थानीय लोगो ने बताया कि एक बृद्ध महिला जिनका इलाज छपरा के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था।

जहाँ ऑपरेशन के दौरान तत्काल खून की आवश्यकता थी।जिसको लेकर परिजन परेशान व चिंतित थे।जैसे ही इस बात की सूचना इलताफ को मिली उसने तुरंत मरीज के परिजनों से मिलकर सदर अस्पताल छपरा स्थित ब्लड बैंक पहुँच अपना रक्तदान कर मरीज को ब्लड उपलब्ध कराया।जिसकी लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

समाजसेवी इलताफ ने कहा कि एक इंसान ही दूसरे इंसान के काम आता है।वही रक्तदान को महादान माना गया है।ऐसे में समय-समय पर जरूरतमंदों को उनके द्वारा रक्त उपलब्ध कराया जाता है। वहीं उन्होंने अपने युवा साथियों से भी आग्रह किया है कि रक्तदान कर किसी जरुरतमंद इंसान के जान बचाने में बढ़-चढ़कर सहयोग करें।