केविवि के छात्र शैलेश बने सतलुज जल विद्युत निगम में फील्ड ऑफिसर

केविवि के छात्र शैलेश बने सतलुज जल विद्युत निगम में फील्ड ऑफिसर

केविवि के छात्र शैलेश बने सतलुज जल विद्युत निगम में फील्ड ऑफिसर


- कंपनी में शैलेश का सालाना पैकेज होगा सात लाख रुपए

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के छात्र - छात्राओं को लगातार देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी मिल रही। इस कड़ी में विवि में वर्ष 2018-20 में एमबीए पाठ्यक्रम के छात्र रहे शैलेश कुमार कुशवाहा को सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) कंपनी में फिल्ड ऑफिसर पद पर नियुक्ति मिली है। कंपनी में शैलेश का सालाना पैकेज सात लाख रुपए होगा।

यह जानकारी प्रबंधन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रो. पवनेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कंपनी ने शैलेश को नियुक्ति पत्र सौंप दिया है। जल्द वह कंपनी में अपनी सेवाएं देना शुरू कर देगा। शैलेश की उपलब्धि पर महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के कुलपति संजय श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की है।

कहा है कि निश्चित रूप से यह परिणाम हमें बेहतर शिक्षा व शैक्षणिक माहौल प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे ऊर्जावान एवं सुयोग्य शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन से विद्यार्थी पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाएंगे।

प्रबंधन विज्ञान विभाग की प्रो. डॉ. सपना, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. अलका ललहाल, प्रो. शिशिर मिश्रा, कुलानुशासक प्रो. प्राणवीर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा आदि ने शैलेश को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।