दशहरा के शुभ अवसर पर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित
दशहरा के शुभ अवसर पर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी।
सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज के सहयोग से पुर्वी चंपारण जिला के बनकटवा प्रखंड में मुखिया नागेंद्र प्रसाद यादव, झाझरा पंचायत के द्वारा बनकटवा बाजार में मां दुर्गा जी के पंडाल में कम उम्र में विवाह के दुष्परिणाम, विवाह की रोकथाम, दहेज़ प्रथा निषेध, घरेलु हिंसा से मुक्ति, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, महिलाओं की समाज में बराबरी, इत्यादि विषय के ऊपर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में रंजनी कुमारी को प्रथम, निशा कुमारी को द्वितीय, प्रीतम कुमार को तृतीय एवम् निशा कुमारी, प्रियांशु कुमार को सांत्वना पुरस्कार के रूप में कॉपी और कलम के रूप में मुखिया के तरफ से पुरुस्कार का वितरण किया।इस अवसर पर सी थ्री जिला समन्वयक आदित्य राज ने कहा की हमारे समाज में बहुत सारी कुरीतिया और भ्रम फैला हुआ है। जिसकी जानकारी हमारे युवा को होना जरूरी है।
युवा को जानकारी रहेगा तो वो अपने समाज से लड़ कर कुरीतियों को खत्म कर सकते है। प्रतियोगिता के मध्यम से किशोर और किशोरियों के बीच समझ विकसित किया जा रहा है।मुखिया नागेंद्र प्रसाद यादव द्वारा इस अवसर पर कम उम्र में विवाह के दुष्परिणाम बाल विवाह की रोकथाम, दहेज़ प्रथा निषेध, घरेलु हिंसा से मुक्ति, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन,
महिलाओं की समाज में बराबरी प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा है की सी थ्री का यह एक अच्छा प्रयास है, युवा किशोर और किशोरी इस पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूक हो कर समाज में बदलाब लाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में सकारात्मक व्यवहार अपनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान और समुदाय के साथ शपथ भी लिया गया। उक्त मौके पर सी थ्री प्रखंड समन्वयक अरुण कुमार, कस्तूरवा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी कुसुम, रिंकू कुमारी, सुनील कुमार, हरिओम प्रसाद यादव के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने दुर्गा पूजा पंडाल में पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।