कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाला का हुआ आयोजन

कार्यशाला का हुआ आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
राजभाषा कार्यान्वयन समिति महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिहार द्वारा13.02.2023 को कार्यालय में हिन्दी के अनुप्रयोग विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश द्वारा की गयी । कार्यशाला में डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, हिन्दी विभाग तथा डॉ. गरिमा तिवारी, सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग ने क्रमशः “हिन्दी का प्रयोग कैसे बढाऍ” तथा “प्रशासन में हिन्दी से सम्बन्ध बाधाऍ” विषय पर अधिकारीयों/कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया ।

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने कार्यशाला की सराहना करते हुए प्रशासनिक कार्य अधिक से अधिक हिन्दी में करने पर जोर दिया । डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने तकनीकी और इक्छाशक्ति से सम्बन्ध दोनों बाधाओं की चर्चा करते हुए हिन्दी में कामकाज को सरल बनाने सम्बन्धी सुझाव दिये । डॉ. गरिमा तिवारी ने टिप्पणी एवं आलेखन के सन्दर्भ में आनेवाली कठिनाईयों की चर्चा की ।

सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के हिन्दी अधिकारी श्री सिद्धार्थ चक्रवर्ती ने उपस्थित अधिकारीयों और कर्मचारियों का स्वागत किया तथा कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । श्री सच्चिदानंद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी (प्रशासन) ने कार्यशाला में रोजमर्रा के कार्यक्रम में आने वाली मूलभूत गतिविधियों और हिन्दी का इस्तेमाल पर चर्चा की और अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया । कार्यशाला में सात अधिकारी और पंद्रह कर्मचारी उपस्थित रहें ।


कार्यशाला में प्रो. विकास पारिक- विशेष कार्य अधिकारी (वित्त), शेफालिका मिश्र- जनसंपर्क अधिकारी, इ. कौशलेश कुमार सिंह- सहायक अभियंता, इ. उत्पल मौर्य, इ. कौस्तुभ पाण्डेय- कनिष्ठ अभियंता, मंजेश कुमार- सहायक (वित्त) तथा अन्य गैर शैक्षणिक कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहें ।