जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
P9bihar news
शशांक मणि त्रिपाठी
मोतिहारी,पू०च०।जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डीआरसीसी भवन में जिले के सभी विकास मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा विकसित विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 पोर्टल पर विकास मित्र द्वारा लॉगिन करने एवं सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे
योजनाओं की जानकारी जिला स्तरीय पदाधिकारी क्रमश: जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, योजना पदाधिकारी एवं जीविका के द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा किए।
बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा पोर्टल पर लॉगइन करने एवं डाटा अंतरण का विस्तृत प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया।प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षु विकास मित्रों से फीडबैक भी लिया गया एवं उनकी समस्याओं को भी सुना किया एवं आगे आने वाली समस्याओं को भी ससमय निदान करने का विश्वास जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा दिया गया।