विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
विद्यालय में शिक्षा के लिए ऐसा वातावरण बनाया जाए कि बच्चों का छीजन नही हो। और अगर छीजन को रोकने में हमलोग कामयाब हो जाते हैं तो समाज से बाल श्रम को खत्म करने में एक मिल का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें मोतिहारी बरियारपुर स्थित होटल रामसन प्लाजा में विद्यालय में गुणात्मक शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए विभाग और शिक्षकों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी में सेव द चिल्ड्रेन पटना के प्रोग्राम मैनेजर पीयूष कुमार ने कही।

उन्होंने श्रम बच्चों का खेल नही परियोजना के तहत आयोजित संगोष्ठी में कहा कि सामाजिक मान्यता, रीति रिवाज और परम्परा बच्चों के शोषण का आधार नही हो सकता। इस अवसर पर श्री पीयूष ने कहा कि बिहार में 80 प्रतिशत सरकारी विद्यालय है जहां करीब दो करोड़ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं, इन 72 हज़ार विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रुचिकर शिक्षा की ओर बढ़ना होगा तभी हम बाल श्रम और बाल विवाह के आंकड़ों को कम करने में सफल हो सकते हैं।

इस संगोष्ठी में  पीयूष ने कहा कि बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत अगर माता पिता बार बार अपने बच्चों से बाल श्रम कराते है तो उन्हें भी 10 हज़ार रुपये के जुर्माना का प्रावधान है। इस अवसर पर विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा को स्थापित करने के लिए शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों के लिए कार्य योजना भी बनाई। इस कार्य योजना के माध्यम से सभी विद्यालयों में गुणवत्ता शिक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा, और इसमें सभी शिक्षकों की भागीदारी अपेक्षित है।  

शिक्षकों ने इस संगोष्ठी के माध्यम से सरकारी विद्यालयों में मूलभूत संरचना एवं शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बातें कहीं। इस संगोष्ठी में जिला समन्वयक हामिद रजा उड़ान परियोजना, जिला समन्वयक सुनील कुमार डब्लू एन सी बी,प्रखंड समन्वयक डॉ सुमन कुमार ,कृष्ण कुमार सुशील कुमार आजाद, एस के मिश्रा प्रधानाध्यापक,  हरिनारायण सिंह, अफरोज आलम ,अजय कुमार, पूजा कुमारी, कश्मीरा कुमारी, प्रदीप कुमार मिश्र , गोपाल प्रसाद, कृष्णा कुमार, जितेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।